Affiliate Marketing Kya Hai (2023)| एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए जाते है ?
Affiliate Marketing kya hai,| What is Affiliate marketing in Hindi | एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate Marketing in Hindi | एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | Affiliate Marketing se paise kaise kamaye |Affiliate Marketing से पैसे कैसे कैसे कमाए|
आज के Digital समय में online business करना एक आम बात हो गई है हर कोई किसी न किसी product या सर्विस को बेचकर online पैसे कमाना चाहता है।
हर कोई Passive income generate करना चाहता है। Affiliate marketing एक ऐसा बिजनेस मॉडल हैं, जिसमें आप बिना पैसे इन्वेस्ट करें प्रोडक्ट को बेचकर Commission basis पर काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
शुरुआत में कुछ लोग यूट्यूब पर वीडियो देखकर, या किसी की बातो में आकर कर Affiliate marketing शुरू तो कर देते हैं, परंतु उनको पूरी जानकारी ना होने के कारण सफलता नहीं मिलती और निराश होकर इसे छोड़ देते हैं, कई सारे Blogger भी अपनी वेबसाइट में एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी ना होने के कारण पैसा नहीं कमा पाते है।
आज के इस आर्टिकल में Affiliate Marketing से जुड़े सारे Doubts क्लियर करेंगे और साथ जी वास्तव में एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है, इसे कैसे करते हैं, और लोग इस से पैसे कैसे कमाते हैं. और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं वो भी आपको बतायंगे तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Affiliate Marketing kya hai:- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?
एफिलिएट मार्केटिंग एक कमीशन Basis बिजनेस है जिसमें एक Blogger/Affiliate अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी बड़ी कंपनी या सेलर के प्रोडक्ट की promotion और sale करता है जिस पर उसे कंपनी कमीशन देती है। यह अन्य मार्केटिंग से अलग होता है, क्योंकि इसमें Affiliate किसी भी प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर या खरीदता नहीं है,और नाही customer तक डिलीवर करता है। आज के समय में हर प्रोडक्ट पर Affiliate earning कर सकते हैं जैसे हेल्थ, इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन एप्लायंस, क्लोथ्स, मोबाइल, जिम, फैशन लाइफस्टाइल, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, इत्यादि।
एक ब्लॉगर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स को अपने वेबसाइट के जरिए प्रमोशन कर बेचते हैं, इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपकी वेबसाइट पर कम से कम प्रत्येक दिन के 3000 से 5000 विजिटर जरूर होने चाहिए।
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपको पूरी इसकी नॉलेज होना बहुत जरूरी है और प्रोडक्ट के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है आप यूं ही किसी प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के ब्लॉग पर लगाकर पैसे नहीं कमा पाएंगे इसके लिए आपको एक स्ट्रेटजी बनानी पड़ती है। जो डिजिटल मार्केटिंग को समझकर ही की जा सकती है यदि आपको पता नहीं है की Digital marketing kya hai तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर भी समझ सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है ?– How Affiliate marketing works
एक Company/Seller/manufacturer अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए पहले सिर्फ में प्रमोशन करने के लिए मीडिया advertisement (TV, radio) का उपयोग करते थे जो की उन्हें काफी महंगा पड़ता था परन्तु आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनी और सेलर अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate program चलाती है। इससे उन्हें Advertisement पर खर्चा नहीं होता है और उनके प्रोडक्ट की प्रमोशन भी हो जाती है।
क्योंकि आज के समय में लोग टीवी से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, इसलिए यदि कोई कंपनी पेड प्रमोशन करना भी चाहती है तो वह सबसे पहले इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही Ads चलाते है।
Amazon और Flipkart केजैसी बड़ी कंपनियां Affiliate प्रोग्राम में हर प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate लिंक देती है। उस लिंक पर को अपने वेबसाइट में Insert करके कोई सामान बेचते हैं, तो उस पर निर्धारित कमीशन आपको आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है, ये Commission हर प्रोडक्ट के अलग-अलग निर्धारित रहते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं- How to do Affiliate marketing in Hindi
आज के समय में लोग किसी भी तरह का प्रोडक्ट खरीदने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन जरूर चेक करते है उसके बाद उसका रिव्यू युटुब, और अन्य प्लेटफार्म पर जरूर देखते है। इसलिए आप Affiliate Marketing कई तरीको से लकर सकते है।
निचे दिए चार Basic और महत्वपूर्ण तरीके, जिसके जरिए आप प्लेट मार्केटिंग कर सकते हैं
- वेबसाइट- Website
- यूट्यूब चैनल- YouTube
- सोशल मीडिया – Social media
- एडवर्टाइजमेंट – Advertisement
वेबसाइट- Website
आप वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक domain और hosting की जरूरत पड़ेगी खरीदनी होगी उसके बाद किसी भी Affiliate Marketplace से product को Choose करें और इनके affiliate लिंक को अपने blog में पोस्ट कर सकते है।
Affiliate program को चुनने से पहले प्रोडक्ट की जानकारी पूरा पढ़ ले इसके बाद प्रोडक्ट ही इमेज और Affiliate लिंक को अपनी वेबसाइट में लगा दे। जब भी कोई visitors आपकी वेबसाइट पर लैंड करेगा और यदि उसने लिंक पर क्लिक किया तो वह सीधा seller की वेबसाइट पर redirect करा देगा जहां से वह पेमेंट देकर product खरीद सकता है, Sale complete होने के बाद आपको कुछ निर्धारित कमीशन भी मिलेगा।
किसी भी वेबसाइट पर per day कम से कम 1000 से 2000 visitors होने चाहिए तभी आप Product को सेल कर पाएंगे और एफिलिएट कमीशन कमा सकते है क्योंकि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक होने से वेबसाइट की Domain authority भी बढ़ती है जिससे गूगल और Visitors आपके वेबसाइट पर भरोसा करने लगेंगे।
यूट्यूब चैनल – YouTube channel
आज के समय में यूट्यूब चैनल पर Product के Review देख कर लोग भरोसा करते है, इसलिए आप किसी भी Affiliate program को Joinकर उस प्रोडक्ट के बार में रिव्यु unboxing warranty, Quality, price इत्यादि के बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर upload कर सकते है। और अपने Viewers और Subscribers को Affiliate लिंक से परचेस करने को भी कह सकते है।
सोशल मीडिया – Social media
इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे Social media sites पर जिनके फॉलोअर्स काफी ज्यादा होते हैं, वह भी Affiliate Products को अपने फॉलोअर्स को प्रोडक्ट के खूबियों के बारे में बता कर प्रोडक्ट्स sale और commission प्राप्त कर सकते है।
एडवरटाइसमेन्ट – Advertisement
एडवर्टाइजमेंट एक Paid प्रमोशन का तरीका है किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप भी किसी भरोसेमंद प्रोडक्ट्स को particularly Demographic , age group और जरूरतमंद customers तक पहुंचा कर उसको प्रमोट करते कर सकते हैं, इसके साथ उस ads के जरिये आप अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सोसाइल मीडिया पलटफोर्म पर भी लड़ करवा कर उन्हें एफ्लीएट वेबसाइट पर भेज प्रोडक्ट्स को बेच सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े महत्त्व पूर्ण टर्म्स
दोस्तों हमने आपको आर्टिकल शुरू होने से पहले ही बताया था कि कुछ ऐसे Doubts होंगे जो है, Affiliate marketing के टॉपिक में हम clear करेंगे जब आप Affiliate marketing शुरू करेंगे तो ऐसे टर्म्स आपको कंफ्यूज कर सकते है, इसलिए निचे दिए टर्म्स आपके लिए समझना जरूरी है।
Affiliate marketplace
ऐसी Website/platform जहां पर कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को Affiliate marketing के लिए लिस्ट करवाती हैं, उसे Affiliate marketplace कहते हैं। जिस तरह से कि किसी शॉपिंग मॉल में कई सारी दुकानें होती है। उदाहरण :- Amazon, Flipkart, Clickbank etc.
Affiliate
जो व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate Product को sale करता है, उसे एक Affiliate कहते हैं, यह Affiliate कोई अकेला person और या फिर कई लोगो की एक organization भी हो सकती है।
Affiliate ID
Affiliate marketplace हर Affiliate को एक Unique ID प्रदान करतीं है जो sign-up के समय दी जाती है, Affiliate ID आपके लिए महत्वपूर्ण होती है, प्रोडक्ट के लिंक में Affiliate ID available होती है।
Affiliate Link
जब आप किसी भी कंपनी के Affiliate program को join करते हैं और उसे बेचने के लिए अपनी वेबसाइट में Link लगाते हैं, उस लिंक को Affiliate link कहा जाता है जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर लैंड होता है, और इसी लिंक के जरिए ही Original website पर पहुंचता है, जहां से वह पेमेंट कर प्रोडक्ट खरीदेगा इस ID के जरिए आप अपनी सेल्स को भी track कर सकते हैं
Commission
एक Sale कंप्लीट होने के बाद Affiliate को मिलने वाले पैसे को कमीशन कहा जाता है, यह कमीशन हर परचेज के बाद कुछ परसेंटेज निर्धारित होता है, इसलिए प्रोडक्ट चुनने से पहले कमीशन और उनकी Policy को जरूर पढ़ना चाहिए।
Link clocking
यदि आपका URL लंबा हो जाता है, तो लिंक लॉकिंग के जरिए आप अपने URL को शॉर्ट कर सकते हैं परंतु यह एक Black Hat SEO के अंतर्गत भी आ सकता है, इसलिए लिंकिंग करने से पहले जानकारियों को जरूर पढ़ें।
Affiliate Manager
कई Company/seller अपने Business को बढ़ाने के लिए Affiliate manager भी रखती है ताकि प्रोडक्ट और Sale से जुड़े परेशानियों में Affiliate की मदद कर सके।
Affiliate Page
Affiliate programs में प्रोडक्ट से जुड़े promotion material , information image, strategy, funnel के जरिये Seller आपकी Help करने के लिए इस पेज को program में लगता है ये promotion material आप अपने ब्लॉग पेज में लगा सकते है।
Payment threshold
किसी भी Affiliate Marketing की वेबसाइट में payment तब होती है, जब उनका कोई payment देने का minimum Amount और समय निर्धारण को पूरा कर लेता है। जिसे payment threshold कहा जाता है।
ये निर्धारित amount- weekly, monthly भी Pay हो सकते हैं, ये payment threshold हर Marketplace में अलग होती है।
Payment Mode
Affiliate Marketplace में पेमेंट पाने के कई तरीके हो सकते हैं, जब कोई Affiliate Product सेल करता है, तो उसे कमीशन अलग-अलग Mode से दी जा सकती हैं, आज के समय में Online ट्रांसफर ही सबसे आसान तरीका माना जाता है, इनमें भी कई सारे प्लेटफार्म जुड़े होते हैं जैसे Bank account transfer, Pay-pal, UPI इत्यादि।
Affiliate marketing types
एफिलिएट मार्केटिंग 5 तरह की होती है।
Cost-per-action (CPA)
जब किसी कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के बजाय सिर्फ उनके वेबसाइट पर Sign up, click, newsletter submission, contact फॉर्म भरने के लिए ही एफिलिएट को Commission के पैसे देती है, इत्यादि उसे CPA Affiliate प्रोग्राम कहते है।
15 Best CPA Marketing websites in English
Cost-per-sale -CPS
यह एक सिंपल Affiliate Marketing technique जिसमे एक एफिलिएट किसी भी Affiliate Program से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट को सेल करता है।
Cost-per-click -CPC
इस तरह के एफिलिएट मॉडल में Affiliate को कंपनी की Merchant Website की जागरूकता के लिए ट्रैफिक की जरूरत होती है, ऐसे में Affiliate को कुछ निर्धारित क्लिक पर कमीशन दिया जाता है। जैसे :-1000 rupees for 50 click
Cost-per-Install:- CPI
ये एक ऐसा बिसनेस मॉडल है जिसमे ऐसे बिसनेस को प्रमोट करते है जो सिर्फ विजिटर के मोबाइल में app इनस्टॉल करवाने के लिए Affiliate को Commission pay करते है।
Cost-per-Lead:- CPL
CPL मार्केटिंग में सिर्फ सेलर को लीड provide करवाने पर ही Affiliate को Payout किया जाता है। यह एक सबसे लोकप्रिय तरीका है क्योंकि Sweepstakes, Lead generation के लिए कई प्रकार के ऑफर देती है। शुरू में कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचने के बजाय ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपने आप को पहुंचना चाहती है।
Best Affiliate Marketing website
इंटरनेट पर आप बहुत सारे Affiliate Marketing programme को join कर सकते हैं, परंतु आज कुछ हम ऐसी पॉपुलर और बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको कमीशन ज्यादा मिल सकता है।
- Amazon Associates
- Flipkart
- Meesho
- Shospy
- Myntra
- Click bank
- Commission Junction
- Max Bounty
- Disitstore24
- Jv Joo
सही एफिलिएट प्रोडक्ट कैसे चुने – How to choose good affiliate products
अभी तक आपने एफिलिएट मार्केटिंग से जुडी काफी सारी बाते जान चुके है, इसलिये परन्तु किस प्रोडक्ट को चुनना है वो जानने के लिए कुछ बातो का जरूर ध्यान रखे।
- Commission
- Returns percentage
- Product review on Google/YouTube
- Product worth
- Product rating
- Seller information
- Affiliate Page
- Sale quantity
- Competition
- Product category
इन सभी बातो का ध्यान रख कर ही एक अच्छे प्रोडक्ट को Affiliate Marketing के लिए चुने।
इन्हे भी पढ़े
आपने क्या सीखा
आज के समय में लोग Affiliate Marketing के जरिये काफी पैसे कमा रहे है जो लोग Extra इनकम के लिए ऑनलाइन कुछ काम करना चाहते है वो Affiliate Marketing कर सकते है।
इसलिए इस आर्टिकल में आपको हमने ये बता दिया है की Affiliate Marketing kya hai इससे पैसे कैसे कमाए जाते है, हर उम्र के Students, Housewife, Retired officers, working professionals etc. लोग इसे घर बैठे आराम से काम कर सकते है।
यदि आप Affiliate Marketing से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या से जुड़े सवाल कमेंट सेक्शन में भी पूछ सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है वीडियो
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े कुछ सवाल (FAQ)
एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है ?
एफिलिएट मार्केटिंग एक कमीशन बेसिस बिजनेस है जिसमें एक Blogger/Affiliate अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी बड़ी कंपनी या सेलर के प्रोडक्ट का promotion और sale करता है जिस पर उसे कंपनी कमीशन देती है।
सही एफिलिएट प्रोडक्ट कैसे चुने
Commission
Returns percentage
Product review on Google/YouTube
Product worth
Product rating
Seller information
Affiliate Page
Sale quantity
Competition
Product category
Affiliate क्या होते है ?
जब आप किसी भी कंपनी के Affiliate programme को join करते हैं और उसे बेचने के लिए अपनी वेबसाइट में लगाते हैं, उस लिंक को Affiliate link कहा जाता है जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर लैंड होता है, और इसी लिंक के जरिए ही Original website पर पहुंचता है, जहां से वह पेमेंट कर प्रोडक्ट खरीदेगा इस ID के जरिए आप अपनी सेल्स को भी track कर सकते हैं।
Affiliate marketplace क्या होते है ?
ऐसी वेबसाइट जहां पर कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को मार्केटिंग के लिए लिस्ट करवाती हैं, उसे हम Affiliate marketplace कहते हैं। जिस तरह से कि किसी शॉपिंग मॉल में कई सारी दुकानें होती है। उदाहरण :- Amazon, Flipkart, clickbank etc.
Affiliate ID क्या होते है ?
Affiliate marketplace हर Affiliate को एक Unique ID प्रदान करतीं है जो sign-up के समय दी जाती है ID आपके लिए महत्वपूर्ण होती है, प्रोडक्ट के लिंक में Affiliate ID available होती है।
Best Affiliate marketing website कौन सी है?
Amazon Associates
Flipkart
Meesho
Shospy
Myntra
Click bank
Commission Junction
Max Bounty
Disitstore24
Jv Joo
एफिलिएट मार्केटिंग के ले लिए कौन सा कोर्स होता है ?
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं होती है इसमें सिर्फ इंटरनेट चलाना आना चाहिए।
क्या Affiliate Marketing के लिए वेबसाइट बनाना जरूरी है ?
जी नहीं ! आप यूटुब चैनल, सोशल मीडिया या पेड प्रमोशन करके भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।
Affiliate मार्केटिंग से 1 महीने कितने पैसे कमाए जा सकते है।
इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, एफिलिएट मार्केटिंग से महीने में 1 करोड़ से भी ज्यादा कमाए जा सकते है।