Bitcoin Halving Kya Hai- 2140 तक बिटकॉइन बनना ख़तम हो जायेगा ?
Bitcoin halving kya hai-जैसे-जैसे आप Bitcoin और ब्लॉकचैन के बारे में जानने लगेंगे आप इनके अंदर की technology के बारे में जान कर और ज्यादा surprise होने लगेंगे, इसी तरह Bitcoin halving भी एक तरह का process है, जिसका मतलब है, half (यानि आधा हो जाना), जिसका सीधा असर Bitcoin की pricing पर पड़ता है। तो आइये जानते है। Bitcoin halving kya hai और क्यों होती है।
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा Bitcoin Halving से Bitcoin की कीमत बढ़ जाती है, तो आप सोच रहेंगे होंगे की भला Satashi Nakamoto ऐसे क्यों करेंगे जितना ज्यादा Bitcoin उतनी ज्यादा इनकम कोई भी बिटकॉइन की quantity कम क्यों करेगा । इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।
Bitcoin halving Kya Hai ? Bitcoin Halving क्या है ?
Bitcoin halving Kya Hai:– Bitcoin के Block chain पर सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है Bitcoin halving जब नए बिटकॉइन की Supply और उनके Mining के लिए reward को आधा कर दिया जाता है। प्रत्येक halving मुद्रास्फीति (inflation) की दर को कम करता है, और Result, Bitcoin की कीमत को ऊपर की ओर धकेलता है। इसके पीछे की theory आप समझिये
The reward is halved → half the inflation → lower available supply → higher demand → higher price → miners’ incentive still remains, regardless of smaller rewards, as the value of Bitcoin is increased in the process
इनाम आधा है → आधी मुद्रास्फीति → कम उपलब्ध आपूर्ति → उच्च मांग → उच्च मूल्य → Miners का Incentive same, छोटे rewards की परवाह किए बिना, क्योंकि प्रक्रिया में बिटकॉइन का price बढ़ जाता है
2022 तक, Bitcoin Miners, या जो लोग अपने कंप्यूटर का उपयोग Bitcoin के Block chain Network में Transaction processor और Validation के लिए करते हैं, उन्हें हर block के लिए 6.25 Bitcoin (BTC) से सम्मानित किया जाता है, जो वे Mining करते हैं।- आइये इसके पीछे के रहस्य और गणित को अच्छे से समझते है।
Bitcoin Halving Date ?- Bitcoin Halving date in Hindi
हर 4 साल बाद Bitcoin हाल्विंग में रिवॉर्ड आधा (half) हो जाता है, साल 2009 में एक ब्लॉक माइन करने पर 50 बिटकॉइन रिवॉर्ड के रूप में Miners को दिया जाता है।
10,500,00 Bitcoin Mining के बाद 28 november 2012 में 50% यानि की 25 दिए जाने लगे 9 july 2016 में 12.5 और 11 may 2020 से हर Bitcoin mining पर 6.25 बिटकॉइन दिए जाते है।और ये तब तक चलेगा जब तक बाजार में 21 मिलियन बिटकॉइन नहीं आ जाते है।
Halving rates की माने तो अगली Bitcoin Halving 2024 में होगी इसी तरह आखिरी bitcoin यानि की 21 मिलियन बिटकॉइन का आंकड़ा October 2140 तक रहेगा उसके बाद बिटकॉइन बनना बंद हो जायेगा।
Read more:- Block Chain क्या है ?
Bitcoin Mining kya hai
Bitcoin Mining वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा लोग अपने कंप्यूटर का उपयोग bitcoin के Blockchain Network में transaction को process और Validate करते हैं।
Bitcoin miners को ब्लॉक क्रिएट करने के बाद “Proof-of-Work” (PoW) System का उपयोग करते है। इसका मतलब यह है कि Miners को यह साबित करना होगा कि उन्होंने bitcoin का reward लेने के लिए transaction को process करेगा है।
Mining शब्द का प्रयोग Word में नहीं बल्कि कीमती धातुओं को खोजने के लिए किया जाता है। Bitcoin Miners complex equation को solve करते हैं और transaction की legitimacy को confirm करते है । फिर वे इन Transaction को एक block में जोड़ते हैं, और Bocks का निर्माण करते हुए transaction का एक blockchain बनाते है।
Bitcoin halving से बिटकॉइन की कीमत पर असर ?
तीसरे Halving (May 2020) के बाद हर 10 मिनट में 6.25 बिटकॉइन ही मार्किट में आते है, लेकिन जैसे-जैसे Bitcoin के बारे में लोगो को पता चल रहा है, बिटकॉइन की मांग बढ़ते जा रही है, साल 2020 समय इसकी कीमत 25 लाख रूपए तक पहुंच गयी थी, परन्तु Resetion के इस समय में इसकी कीमत अब अक्टूबर 2022 में 16.20 lakh तक रह गयी है, Financial advisor की माने तो यह बिटकॉइन की कीमत आगे बढ़ सकती है।
Bitcoin की Mining के बाद Miners का क्या फायदा है?
यह एक अच्छा सवाल है की अगर Bitcoin की Mining बंद हो जाये हो तो Bitcoin Miners का क्या होगा, उनकी तो सारी मेहनत बर्बाद हो जायेगी, तो आइये आपको बताते है-
जब कोई Bitcoin खरीदता है, तब Bitcoin miners को सातोशी नाकामोतो इन miners को कुछ Bitcoins देते है, और वो miners को दिया जाता है जिसने उस block को Mine किया है.
यूंकि Bitcoin की Price को देखे तो साल 2140 के बाद इनकी कीमत और बढ़ जाएगी जिससे हर Bitcoin की transaction के blocks के जरिये कुछ फीस उस block के Miners को भी दी जाएगी।
Read More:- Cryptocurrency क्या है?
Why Bitcoin halving important ? Bitcoin halving क्यों जरूरी है ?
Satashi nakamoto ने traditional fiat money system में fault को देखते हुए ही bitcoin की halving का प्लान शुरू से ही रखा था, क्योंकि नोट का मूल्य गोल्ड के transaction से depend करता है, इसलिए हर देश के Currency में इतना फर्क है। जितना ज्यादा gold और उतनी ही Currency की value.
इसलिए उन्होंने Bitcoin में किसी भी fiat currency और traditional system को न अपनाते हुए bitcoin halving को शुरू किया क्योंकि Bitcoin gold के concept को Follow करता है।
जैसा की नया सोना खोजना मुश्किल है, उनके resources अब काम होते जा रहे है, और पुराने सोने की कीमत बढ़ते ही जा रही है, इसलिए नया Bitcoin mine करना मुश्किल और Halving से इससे इसकी कीमत और बढ़ गयी है।
आपने नया क्या सीखा
जैसा की आप लोगो इस आर्टिकल के माध्यम से ये concept clear हो गया होगा की Bitcoin Halving Kya Hai Satashi Nakamoto ने Halving क्यों शुरू किया ? इससे Bitcoin के price पर क्या असर होगा, Bitcoin miners को इससे क्या फायदा है इत्यादि।
उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जाकारी आपको पसंद आयी हो हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लोगो को तहे दिल से धन्यवाद।
Read More:- Distributed Leger Technology क्या है ?
FAQ
Bitcoin Halving Kya Hai
Bitcoin के Block chain पर सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है Bitcoin halving जब नए बिटकॉइन की Supply और उनके Mining के लिए reward को आधा कर दिया जाता है।
Bitcoin Halving date
First Bitcoin Halving date:- 28 November 2012
2nd Bitcoin Halving date:- 9 July 2016
3rd Bitcoin Halving date:- 11 May 2020
कितने Bitcoin Halving अभी बाकी है ?
कहा जाता है, की 64 Bitcoin Halving अभी बाकि है, जब तक 21 मिलियन Bitcoin नहीं बन जाते है, ये Halving 2140 तक होगा।
बिटकॉइन किस देश की Currency है ?
El Salvador ने Bitcoin को अपनी ऑफिशियल करेंसी बनाया. अब इस कतार में अफ्रीका का भी एक देश शामिल हो गया है।
कुल कितने bitcoins है?
यह कल्पना लगाना मुमकिन नहीं है क्योकि हर 10 मिनट में 6.25 बिटकॉइन को update किया जाता है।