Bitcoin Kya Hai- Bitcoin Mining कैसे होती है?
Bitcoin Kya Hai:- Bitcoin एक digital currency है, इसे दुनिया की सबसे पहले cryptocurrency भी कहा जाता है, जो Block chain technology पर कार्य करती है। जिस तरह से से अन्य currency होती है,उसी तरह ये भी एक प्रकार की virtual currency है, जिसे हम छू नहीं सकते है। पर दोस्तों, सवाल ये है, की Bitcoin को बनाया ही क्यों गया जबकि हर देश की अपनी currency मौजूद है। तो आइये जानते है की Bitcoin Kya Hai और इसे क्यों और कैसे बनाते है।
Read More:- Cryptocurrency Kya Hai
Bitcoin Kya Hai| What is bitcoin in Hindi
बिटकॉइन एक प्रकार की Cryptocurrency है, जिसे Virtual Money भी कहते है, ये एक open source Distributed ledger technology पर कार्य करता है, इस प्रक्रिया में पैसे को एक account से दूसरे account तक बिना किसी बैंक के जरिये भेजा जाता है।
इस technology को safe और secure रखने का पूरा जिम्मा Block chain Miners का है, क्योंकि bitcoin हमेशा Block chain से अपने अपने आप को hack और अन्य किसी malware के नुक्सान होने से बचाता है।
बिटकॉइन को साल 2009 में दुनिया के एक गुमनाम Computer science engineer Satoshi Nakamoto ने बनाया था। तब से यह दुनिया की सबसे फेमस cryptocurrency बन गयी है। इसी की वजह से अन्य कई cryptocurrency का निर्माण किया गया है।
bitcoin में transaction digital payment system का द्वारा किया जाता है, ये एक peer-to-peer system है जिसमे payment या transaction के लिए किसी भी बैंक की जरूरत नहीं होती है। मतलब आप किसी को भी direct payment कर सकते है। जिसमे किसी भी तरह की transaction fees या अन्य शुल्क नहीं देता पड़ता है।
Key features of bitcoin
- 2009 में launch किया गया, Bitcoin market capitalization के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी cryptocurrency है।
- Fiat Money के विपरीत, Bitcoin को Distribute, Trade और Stores करने के लिए Decentralized ledger system का उपयोग करके बनाया गया है, जिसे Blockchain कहा जाता है।
- बिटकॉइन का इतिहास काफी रोमांचक रहा है, अन्य Currency के मुकाबले इसने बहुत ही कम समय में जबदस्त उछाल और गिरावट को देख लिया है।
- Wide Popularity और सफलता को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द Virtual money के रूप में, Bitcoin ने कई अन्य cryptocurrency को प्रेरित किया है।
Bitcoin History in Hindi-Bitcoin का इतिहास
साल 2008 अगस्त में Bitcoin.org के नाम से एक Domain नाम register हुआ , जिसके Domain owner का WhoisGuard इस्तेमाल कर Unknown रखा गया है। 31 October 2008 Haloween की रात को सातोशी नाकामोतो ने Metzdowd.com website पर announcement किया जिस पर लिखा था।
I’ve been working on a new electronic cash system that’s fully peer-to-peer, with no trusted third party.
मैं एक नए इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम पर काम कर रहा हूं जो पूरी तरह से पीयर-टू-पीयर है, जिसमें कोई भरोसेमंद थर्ड पार्टी नहीं है।
White paper के जरिये “Bitcoin.org पर publish Bitcoin: A Peer-to-Peer Electronic Cash System,” ये कैसे operate होता है आज भी दर्ज है।
3 January 2009 को सबसे पहले बिटकॉइन का निर्माण किया गया जिसे “Block zero” – “Genesis block” के रूप में जाना जाता है। इस Block में लिखा गया था “The Times 03/Jan/2009 Chancellor on brink of second bailout for banks,” ताकि ये इस बात का Proof रहे की ये पहला ब्लॉक या बिटकॉइन है।
Facts:- 8 january 2009 को पहला Bitcoin software announceकर cryptography mailing list में शामिल किया गया। इसके बाद 9 जान 2009 को “Block 1″ माइन किया गया।
प्रत्येक 2,10,000 Block के बाद Bitcoin के Reward को आधा कर दिया जाता है जिसे Bitcoin halving कहा जाता है। example 2009 में एक block बनाने पर 50 नए Bitcoin reward में दिए जाते थे। 11 मई 2020 में तीसरे halving के बाद Reward 6.25 Bitcoin तक हो गया है।
Read more:- Bitcoin halving क्या है ?
एक Bitcoin 8 Decimal place का divisible हिस्सा है, (एक Bitcoin का 100 million हिस्सा है) और इसकी सबसे छोटे हिस्से को “सातोशी” कहा जाता है। ये सारे division block के miners पर depend करता है, ये decimal place और भी बनाये जाते है।
Bitcoin को Money के रूप में समझना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, जैसा की यदि आप के पास एक बिटकॉइन है तो इसे आप Cryptocurrency के wallet से use कर सकते है।
Bitcoin’s Blockchain Technology-बिटकॉइन की ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी
Cryptocurrency Block chain का ही एक हिस्सा है, जिसे चलाने के लिए नेटवर्क की जरूरत पड़ती है। Blockchain एक distributes ledger है, जिसमे decentralized लोकेशन पर data स्टोर होता है। ब्लॉक में stored data को encrypted form में नए blocks में रखा जाता है।
Read More:- Distributed Ledger technology क्या है ?
Read More:- Block chain Kya Hai ?
जब एक transaction में verification complete हो जाता है, तब एक नया Block open होता है और एक नया bitcoin बनाया जाता है। New bitcoin को encrypted, transaction और validation करने वाले को “Miners” कहते है।
जैसा की आपने जाना की जब एक transaction का verification हो जाता है, तो एक नया Block create होता है, हर Block को create करने के बाद reward के रूप में कुछ bitcoin “Miners” को दिए जाते है। “Miners” को ब्लॉक के बनाने के बाद उसे use और sell कर सकते है।
Bitcoin Blockchain data को store करने के लिए SHA-256 Hashing algorithm का इस्तेमाल करता है, आसान भाषा में कहे, तो transaction के data को store करने के लिए Block को encrypted form में 256-bit के 6 अंको का hexadecimal नंबर रखा जाता है। ये सारे नंबर transaction के information को अगले Block से लिंक करता है।
इस पूरे Blockchain में transaction को Queue में रखा जाता है। Bitcoin Blockchain network में “Miners” सभी transaction को एक साथ verify करने की कोशिश करते है।
Mining software और hardware “nonce” को solve करते है, block header में मौजूद 4-byte के नंबर को Miners solve करने का प्रयास करते है।
Block header को हैशिंग या Miners द्वारा encrypted algorithm को solve करने का प्रयास तब तक किया जाता है, जब तक ये block header solve होकर ब्लॉक चैन में शामिल ना हो जायेऔर एक नए बिटकॉइन का निर्माण न कर ले, इस ब्लॉक की transaction की सारी verification details miner के पास होती है।
How to Mine Bitcoin-बिटकॉइन को कैसे माइन करते है ?
Bitcoin को Mine करने के लिए कई सारे hardware और software की जरुरत पड़ती है। पहले बिटकॉइन को personal computer पर mine किया था। हालाँकि जैसे-जैसे bitcoin की लोकप्रियता बढ़ती गयी उनमे mining के और ज्यादा नेटवर्क शामिल किये गए।
यदि आप आज के समय में hashing को solve करना चाहते है तो पर्सनल कंप्यूटर से solve कर पाना मुमकिन नहीं है। वो इसलिए की आपका कम्पटीशन कई सारे Miners के साथ है। जो प्रतिसेकन्ड लगभग 220 Quintillion hashes (220 hexa hashes) प्रति सेकंड produce करते है।
ASICS (Application Specific Integrated circuit) सॉफ्टवेर का use करके प्रति सेकंड लगभग 255 trillion Hash बना सकता है, इसके विपरीत नए hardware computer से आप 100 मेगा hash प्रतिसेकन्ड (100 million) produce कर सकते है।
How can I mine bitcoin? मै बिटकॉइन माइनिंग कैसे कर सकता हूँ ?
एक successful bitcoin miner बनने के लिए, आप अपने मौजूदा पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है। ASIC software से आप Mining pool में शामिल हो सकते है, Mining pool miners का group है, जो combined computation के कई groups को मिलकर Mining कर सकते है।
यदि आपके पास पैसे की कमी नहीं ही तो आप ASIC miner के software खरीद सकते है। $20,000 में आप न्य ASIC software पा सकते है, पर Used ASIC software miners के कम दामों पर कर सकते है।
कई सारे several mining programs के Pool में join हो सकते है, उनमे से सबसे ज्यादा मशहूर पूल CGMiner और BFGMiner है। पूल चुनने से पहले आप इनमे जुड़े सभी कायदे और कानून पढ़ ले।
Read More:- Ledger क्या है ?
How Do you buy bitcoin- आप बिटकॉइन कैसे खरीदे ?
Bitcoin खरीदने के दो तरीके है। Mining और Bitcoin exchange. चूँकि बिटकॉइन को माइन करना professional miners का है, और bitcoin की अधिक कीमत होने कारण पूरा बिटकॉइन खरीदना मुश्किल है, इसलिए आप इसके कुछ हिस्से में invest से कर सकते है। example के तौर पर आप Coin DCX, Wazir X , Coin switch Kuber जैसे Exchange के जरिये कर सकते है।
How do you use Bitcoin -बिटकॉइन का इस्तेमाल कैसे करे ?
कई लोगो का सोचना है, bitcoin और अन्य crypto currency का इस्तेमाल कैसे करे। क्योंकि ये तो peer-to-peer जैसे नेटवर्क के लिए डिज़ाइन किया गया था।
Payment
अपने बिटकॉइन का उपयोग करने के लिए, आपके पास एक cryptocurrency wallet होना चाहिए wallet में private key होती है, जो आपको bitcoin purchase करते समय दी जाती है। जिससे आप bitcoin payment accept करने वाले किसी प्रकार की retailer, शॉपिंग मॉल से समान और सर्विस भी खरीद सकते है।
जिस तरह अन्य पेमेंट app phone-Pe, Paytm जैसे काम करते है उसी तरह Bitcoin acceptor merchandise को बिटकॉइन देकर Payment कर सकते है।
El Salvador became the first country to officially adopt Bitcoin as legal tender in June 2021.
El Salvador पहला ऐसा देश है ,बन गया है जिसने june2021 में Bitcoinको currencyके रूप में legal tender में accept कर लिया है ।
Investment
Investment के तौर पर Bitcoin को इस्तेमाल किया जा सकता है, 2009 से 2017 के बाद कई सारे बिटकॉइन Exchanger platform मार्किट में आ चुके है, जिसमे आप Invest कर सकते है। Example:-Coin DCX, Wazir X, Coin switch Kuber
Bitcoin benefits in Hindi- बिटकॉइन के फायदे
Bitcoin के कई सारे benefits है।
- ये एक digital currency है, इसीलिए इसमें फ्रॉड होने के chances कम ज्यादा है।
- Bitcoin खरीदना, बेचना और इनमे invest करना बहुत आसान है क्योकि इनमे virtual wallets उपलब्ध है।
- Bitcoin में किसी भी Central Authority (यानि) बैंक की जरूरत नहीं होती है।
- Bitcoin में इन्वेस्ट बहुत ही अच्छा तरीका है क्योकि इनके स्टॉक में तेजी से उछाल आता है।
- यह एक Secure Payment method है।
- Paperless transaction होने से Environment safetyऔर नोट छापने के लिए पेड़ो की कटाई पर रोक लग सकता है।
Bitcoin side-effects in Hindi- बिटकॉइन के नुक्सान
- कई देश के authority न होने से सबसे बड़ा रिस्क पैसे डूबने का है, इसलिए इनका price अचानक ही बढ़ता और घटता रहता है।
- Digital currency होने के कारण ये हैक हो सकता है, वैसे कहा तो यही जाता है की ये Blockchain technology पर काम करता है इसे hack कर पाना मुमकिन नहीं है, परन्तु Etehreum एक बार हैक हो चुका है।
- Bitcoinका इस्तेमाल ज्यादातर illegal activities में शुरू से ही होता रहा है, black market और dark web में इससे लोग Weapons, drugs, Hacking में करते है।
- Physical रूप न होने के कारण कम बिना किसी Mobile या Computer के कर पाना संभव नहीं है, जिससे लोकल मार्किट में cashflow रुक सकता है।
क्या बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना सही है ? Is Bitcoin safe for investment
Bitcoin का इन्वेस्टमेंट में काफी छोटा इतिहास है, इसके 20017 से 2022 का record देखे तो जो बहुत ही unstable रहा है। यह एक अच्छा निवेश है या नहीं यह आपकी financial profile, Investement portfolio, Risk management , Patienceऔर investment goal निर्भर करता है।
Cryptocurrency में निवेश करने से पहले आपको advise के लिए हमेशा एक financial advisor से परामर्श लेना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह आपकी परिस्थितियों के लिए सही है या नहीं।
आज आपने क्या सीखा
अगर आम भाषा में समझे तो Bitcoin एक प्रकार Computer File है, जिससे advance computer और software द्वारा बनाई जाती है, जिस तरह किसी, Word फाइल Mp3 फाइल, और अन्य किसी भी फाइल को download या delete कर सकते है, पर Bitcoin- Cryptography, encrypted hash code से बनने के कारण इसे Hack या delete नहीं किया जा सकता है।
इस आर्टिक्ल के मदद से आप जान चुके होंगे की Bitcoin Kya है, ये कैसे काम करता है, Bitcoin क्यों जरूरी है, क्यों आप इसके फायदे और नुक्सान क्या-kya है।
उम्मीद करता हु आपको मेरी दी गयी जानकारी पसंद आयी हो, यदि आप किसी प्रकार की Bitcoin cryptocurrency से related query या सलाह देना चाहते है तो प्लीज हमे कमेंट करे। आपका हर कमेंट हमारे लिए मूलयवान है।
FAQ (Frequently Asked Question)
बिटकॉइन क्या है ?
बिटकॉइन एक प्रकार की Cryptocurrency है, जिसे Virtual Money भी कहते है, ये एक open source Distributed ledger technology पर कार्य करता है, इस प्रक्रिया में पैसे को एक account से दूसरे account तक बिना किसी बैंक के जरिये भेजा जाता है।
क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है ?
Cryptocurrency एक प्रकार की digital currency (मुद्रा) है, Currency जिससे आप अपनी जरुरत का सामन खरदीते है उसे कहा जाता है, जिस तरह भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर, यूरोप में यूरो और बाकि सभी देशो की अपनी-अपनी currency (मुद्रा) है। उसी तरह cryptocurrency भी एक प्रकार की currency (मुद्रा) ही है।
बिटकॉइन का मालिक कौन है ?
Satoshi Nakamoto
Bitcoin halving क्या है ?
Bitcoin halving जब नए बिटकॉइन की Supply और उनके Mining के लिए reward को आधा कर दिया जाता है। प्रत्येक halving मुद्रास्फीति (inflation) की दर को कम करता है।
Nonce kya hai
Blockchain में एक हैश-या एन्क्रिप्टेड-ब्लॉक में जोड़ा गया एक चार-बिट नंबर है, जिसे दोबारा करने पर, कठिनाई स्तर प्रतिबंधों को पूरा करता है।
पहली बिटकॉइन का नाम क्या है
Block Zero or “Genesis block”
बिटकॉइन किस देश की currency है
El Salvador पहला ऐसा देश है ,बन गया है जिसने june2021 में Bitcoinको currencyके रूप में legal tender में accept कर लिया है।
एक बिटकॉइन कितने का है ?
बिटकॉइन की price हमेशा मार्किट वैल्यू स्टॉक मार्किट तरह हमेशा ऊपर निचे होता रहता है।
बिटकॉइन की खोज कब हुई ?
बिटकॉइन की खोज 3 januuary 2009 को की गयी
Where can you purchase Bitcoin ?
आप Coin DCX, Wazir X , Coin switch Kuber जैसे Exchange के जरिये bit coin purchase कर सकते है