Blogging Kya Hai in 2022 | ब्लॉग्गिंग कैसे करते है | ब्लॉग्गिंग पैसे कमा सकते है।
इंटरनेट पर आर्टिकल लिखना ब्लॉग्गिंग कहलाता है, दोस्तों यदि आप इंटरनेट और YouTube चलाते है, तो कही न कही आपने ब्लॉग्गिंग का नाम जरूर सुना होगा ! और “अगर नहीं सुना “ तो मै आपको बताता हूँ की Blogging kya hai, ब्लॉग्गिंग कैसे करते है, और क्या आप blogging से पैसे कमा सकते है।
Hindimekhoje के इस आर्टिक्ल की मदद से आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है, इसलिए ध्यान से पढ़े।
Blogging Kya Hai | What is blogging in Hindi
जिस तरह से किसी information के आर्टिकल या लेख को Newspaper में पब्लिश किया जाता है, उसी तरह internet पर website के माध्यम से किसी भी जानकारी को पब्लिश करना blogging कहलाता है। blogging में आप text, photo, का इस्तेमाल आप अपने blog में लिखकर जानकारी दे सकते है। कई बार लोग YouTube और अन्य वीडियो Platform के माध्यम से भी जानकारी देते है, इस माध्यम को Video blogging, या Vlogging भी कहते है।
Blog Kya Hai ? What is Blog In Hindi
ब्लॉग हम article को कह सकते है, जिसमे आप किसी भी तरह की जानकारी को इंटरनेट पर share करते है, एक ब्लॉग में उस topic से related image का इस्तेमाल कर सकते है,आज के समय में ब्लॉग में आप वीडियो भी embed कर सकते है। जैसे इस आर्टिकल में किया है।
“Blog” शब्द वास्तव में इसके मूल नाम “Weblog” का short name है, Internet के शुरुआती समय में “Weblog” का इस्तेमाल लोग diary writing के लिए किया करते थे, जिसमे daily activities और educational notes आपस में शेयर करना पसंद करते थे।
Types of blogging In hindi :- ब्लॉग्गिंग के प्रकार
ब्लॉग्गिंग कई प्रकार की होती है, इसमें आप किसी भी प्रकार की जानकारी लिख सकते है, ये अब आपके interest पर निर्भर करता है, प्रोफेशनल ब्लॉगर कई तरह से ब्लॉग्गिंग करते है, जैसे ट्रेवल ब्लॉग्गिंग, educational blogging , event blogging , sports blogging etc. blogging की दुनिया में इसे “Niche” blogging कहते है।
Types of blogging In hindi
- Personal Blog
- Group Blog
- Niche Blog
- Multi Niche Blog
- Corporate Blog
- Affiliate Blog
- Event Blog
Niche Kya Hai – “निश” क्या है ?
“Niche” का मतलब आसान भाषा में कहें तो ये एक category है, जैसे खेल, एजुकेशन, ट्रेवल, फ़ूड, हेल्थ, टेक्नोलॉजी इत्यादि। आप कई सारी niche “Niche” में एक साथ ब्लॉग्गिंग कर सकते है। जिसे multiniche ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। तो आइये जानते है “Niche” कितने प्रकार के होते है।
Read more:- SEO kya hai
Niche तीन प्रकार के होते है।
- Single-Niche
- Multi-Niche
- Micro-Niche
Single-Niche
किसी एक category में blogging करना Single Niche कहलाता है, जैसे:- Health ,Finance, Sports, Technology इत्यादि, कई लोग इसे Single category Multi-niche भी कहते है। क्योकि इसमें आप किसी एक category के बहुत सारे topics पर blogging करते है।
Multi-Niche
एक ही वेबसाइट में कई सारी categories पर ब्लॉग्गिंग करना Multi-niche blogging कहलाता है। जैसे:- Health ,Finance, Sports, Technology इत्यादि। news website ज्यादातर Multi-niche ब्लॉग्गिंग ही करते है।
Micro-Niche
किसी भी एक category के सबसे छोटे हिस्से के टॉपिक पर ब्लॉग लिखना Micro-Niche ब्लॉग्गिंग कहलाता है। जैसे की technology category में सिर्फ computer से related ब्लॉग लिखना, health में weight loss के topics पर ब्लॉग्गिंग करना इत्यादि।
ब्लॉग्गिंग का इतिहास- Blogging history in Hindi
internet के आने के बाद लोग personal information को 19 सदी में “Weblog” पर online शेयर किया करने लगे।
“Weblog” के popular के बाद लोग इसमें पर्सनल और useful information भी शेयर करने लगे ताकि लोगो को एक दूसरे से बात और Help कर सके। धीरे-धीरे इसमें कमेंट और शेयर करने का option भी उपलब्ध कराया गया जिससे “Weblog” और ज्यादा famous हो गया।
Weblog को बाद में “blog” का नाम दिया गया। Google ने ब्लॉग की महत्वता को देखते हुए अपना free platform “Blogger” को launch किया जिसमे ब्लॉग लिखना काफी आसान हो गया, लोगो ने ब्लॉगर को काफी पसंद किया और ज्यादा मात्रा में लोग इससे जुड़कर information को share करने लगे।
साल 2003 में WordPress के आने से ब्लॉग्गिंग की दुनिया काफी बदल गयी क्योकि इसमें HTML file से ज्यादा custom readymade plugin उपलब्ध थे, जिससे इसमें image भी upload कर सकते थे।
आज के समय में google पर लगभग 580 million ब्लॉग है, जिसमे लगभग 40 मिलियन लोग सिर्फ अमेरिका से है। साल दर साल ब्लॉग्गिंग industry में रोज करोड़ो लोग अपनी-अपनी भाषा में blogging करते है।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमा सकते है| How to earn money with blogging?
Blogging से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है, क्योंकि आपके ब्लॉग पर जितने लोग visit करेंगे आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ेगा, तो आप Google AdSense, Affiliate marketing और Sponsersip से पैसे कमा सकते है।
कई बड़ी-बड़ी Companies अपने product और services के Blog, famous website से लिखवाते है, जिसके बदले में उन्हें ढेर सारे पैसे भी दिए जाते है।
How to do blogging | ब्लॉग्गिंग कैसे करे?
Blogging शुरू करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा की,आप blogging क्यों करना चाहते है। आपको किस “Niche” में Interest है, इत्यादि।
Blog शुरू करने के लिए एक Domainऔर Hosting खरीदे वैसे Google के free blogger पर भी आप blogging कर सकते है, पर इसका domain Google के custom domain blogspot.com से चलता है। जो Competetion के तौर पर Google के SEO में ranking मिलने में बहुत कठिनाई होती है।
Blogging से related terms
Domain
Blogging के लिए सबसे पहले आपकी website का नाम होना चाहिए जिसे domain कहते है। example:- www.hindimekhoje.com हमारी website का domaine name है।
Hosting
Hosting एक प्रकार server है, जिसमे आपके website का data store होता है। कई सारी hosting companies है, जिसके जरिये आप hosting खरीद सकते है। जैसे hostinger , hostgator , bluehost इत्यादि।
Extension
अगर आपने गौर किया होगा की किसी भी वेबसाइट के पीछे .com, .in, .net, .org लगा होता है, ये सारे एक तरह के domain extension है, ये country wise और industry wise भी होते है।
Blog post
Blogging के लिए postआप किसी भी content writer या खुद भी लिख सकते है, ध्यान रहे है की post का content हमेशा Google की guidelines को follow करते हुए और SEO friendly लिखे।
Unique content
अपने ब्लॉग के पोस्ट को Unique रखे किसी website से content को कॉपी ना करे।
Conclusion-आपने आज क्या सीखा
आज आपने ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखा की Blogging Kya Hai, इसे कैसे करते है। इत्यादि,
उम्मींद करता हूँ ! आपको मेरे इस आर्टिकल से कुछ नया सिखने को मिला है, हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ (Frequently asked question)
ब्लॉग क्या है?
इंटरनेट पर किसी भी तरह की जानकारी की text और image के रूप में किसी भी website पर पोस्ट करना ब्लॉग कहलाता है।
ब्लॉग्गिंग के लिए क्या-क्या चाहिए।
Computer, Internet, Hosting, or Domain
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग्गिंग करके आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है। Ex- Adsense, sponshership, affiliate marketing etc.
Event Blogging क्या है?
किसी भी domestic और international, events या festival के topics पर की जाने वाली ब्लॉग्गिंग के इवेंट ब्लॉग्गिंग कहते है।
Domestic:- दिवाली, होली, नवरात्रे, कोई भी खेल इत्यादि
Internantional:-Christmas , good , Friday , FIFA world cup
इंडिया के Famous ब्लॉगर कौन है?
Harsh Agrawaal- Shotmeloud and Shoutmehindi
Pavan Aggarwal- Deepawali.co.in
Anil Aggarwaal – Bloggerpassion.com
Chandan- Hindimenet
Mybigguide.com
1hindi
Allhindimehelp.com
Free में ब्लॉग्गिंग कैसे करे ?
Google के “Blogger” प्लैटफॉर्म पर आप free में ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
क्या WordPress Paid ब्लॉग्गिंग सॉफ्टवेयर है ?
जी हाँ ! WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिया Hosting और Domain खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते है।
ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते है ?
ब्लॉग्गिंग के लिए website आप के hosting और domain plan पर depend करता है।
क्या 18+ या Adult Content ब्लॉग्गिंग में इस्तेमाल कर सकते है?
“नहीं “ Adult कंटेंट का इस्तेमाल आप ब्लॉग्गिंग में नहीं कर सकते है।
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है।
Personal Blog
Group Blog
Niche Blog
Multi Niche Blog
Corporate Blog
Affiliate Blog
Event Blog