Computer Meaning in Hindi | कंप्यूटर का मतलब क्या है?
Computer Meaning in Hindi :- कंप्यूटर एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जसिके द्वारा यूजर कमांड को वर्चुअल डाटा और सूचनाओं के रूप में प्रस्तुतकर्ता करता हैं, ये Data Text, Image, video, documents कुछ भी हो सकते हैं।
वास्तव मे Computer की मीनिंग के बारे बात करे ये “COMPUTE” शब्द से मिलकर बना है जिसका अर्थ गणना करना होता है।
Computer Meaning in Hindi | कंप्यूटर का मतलब क्या है?
इसलिए हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसमें डेटा को Store, Regenerate , processes करने की क्षमता रखते हैं, अपने डाक्यूमेंट्स टाइप करने, ईमेल भेजने, गाने सुनने, वीडियो देखने, गेम खेलने, इंटरनेट पर सर्फिंग करने के लिए, कंप्यूटर का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है।
नए दौर में गूगल जैसे ब्राउज़र में किसी भी कार्य को घर बैठे spreadsheet का इस्तेमाल कर भी आप किसी भी कार्य को कई लोग मिलकर कर सकते है।
कम्प्यूटर की परिभाषा | Computer Definition
कम्प्यूटर एक तरह की एलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो जानकारी store, Search, Organise ,or calculate, करने व अन्य मशीनों पर नियंत्रण रखने का काम करती है।
कंप्यूटर की फुल फॉर्म | Computer Full Form
Commonly Operated Machine Particularly, Used for, Technical and Educational Research
Basic Parts of Computer
Hardware
कंप्यूटर चलने के लिए हार्डवेयर के जरूरत होती है, जिसे हम भौतिक रूप से छू सकते है। जिसके बिना किसी भी कंप्यूटर का निर्माण कर पाना मुमकिन नहीं है। जैसे प्रोसेसर। मेमोरी, स्टोरेज, कम्युनिकेशन पोर्ट और पेरीफेरल devices शामिल है। Hardware दो भागो मे बटा होता है। Input Device और Output Device
Software
सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर वह भाग जो पूरी तरह से Virtual हैं, जैसे application, datafile, command आदि, को आम तौर पर “सॉफ्टवेयर” कहा जाता है। हालांकि सॉफ्टवेयर का कोई फिजिकल रूप नहीं है, इसे हम छू नहीं सकते है, लेकिन information प्राप्त करना सूचना प्राप्त करना, data encode और store करना ये सरे काम सॉफ्टवेयर का ही है।
Computer सॉफ्टवेयर में सभी Executable और non-executable data शामिल हैं, जैसे Document, Digital Media, libraries और Online Information. किसी भी कंप्यूटर का Operating system (OS) और उसके सभी एप्लिकेशन भी सॉफ्टवेयर ही होते हैं।
Input Devices
कंप्यूटर हार्डवेयर के वो पार्ट्स जिसे आप यूजर को किसी भी निश्चित कार्य को करने के लिए कंप्यूटर को सिग्नल भेजने की अनुमति भेजते है। जैसे Keyboard, Mouse इत्यादि।
Input devices list
- Keyboard
- Mouse
- Joystick
- Microphone
- Scanner
- Barcode Reader
Output devices
एक ऐसा हार्डवेयर डिवाइस जो इनपुट डिवाइस का रिजल्ट शो करता है, यानि की एक बार Computer डाटा को इंसान के समझने योग्य बना देता हो उसे Output devices कहते है। जैसे मॉनिटर, प्रिंटर इत्यादि।
Output devices list
- Monitor
- Printer
- Speaker
- Headphones
- Projectors
CPU क्या है ? What is CPU in Hindi
कंप्यूटर का दिमाग कहे जाने वाले डिवाइस CPU को Central Processing Unit कहा जाता है, जिसका मुख्य कार्य इनपुट डाटा को प्रोसेस आउटपुट तक भेजना यह किसी भी कंप्यूटर का मेनभाग होता है। CPU ही इनपुट और आउटपुट डाटा के बीच तालमेल स्थापित रखता है।
कंप्यूटर से जुड़े कुछ टर्म्स
कंप्यूटर से जुड़े कुछ ऐसे टर्म्स के बारे मे जानते है जिसका जानना आपके लिए जरूरी साबित हो सकता है।
Motherboard
कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग motherboard होता है जो की एक हार्डवेयर डिवाइस है, जिसमे सारे input और Output device कनेक्ट कर सकते है। जैसे CPU, RAM, HDD, BIOS, CMOS, Mouse, Keyboard, आदि उपकरण भी शामिल होते है। जो डेडिकेटेड पोर्ट्स से जुड़े होते है। Motherboard के जरिये सभी हार्डवेयर डिवाइस को पावर सप्लाई देता है।
Hard-Disk
कंप्यूटर मे डाटा को स्टोर करने के लिए Hard-Disk Drive का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अंदर मेटल की डिस्क होती है जिसमे virtual डाटा स्टोर किया जाता है।
RAM
RAM को Random Access Memory के नाम से जाना जाता है। जिसमे कंप्यूटर के short term memory होता है, जब कोई भी कंप्यूटर किसी प्रकार के डाटा को प्रोसेस करता है, तब उस डाटा को ram सेव कर लेता है।
Power supply -SMPS
कंप्यूटर को ON होने के लिए Power supply की जरूरत होती है, जिसे SMPS (Switch-mode-power-supply) कहते है, एसएमपीएस के जरिये Motherboard और अन्य Hardware तक power supply पहुँचायी जाती जाती है।
Operating System
Window एक प्रकार का Operating system होता है, जो Hardware और Software के बीच समन्वय स्थापित करता है। आज के समय Window 10 एक फेमस operating system है।
इस भी पढ़े:- SSD और HDD में अंतर
इस भी पढ़े:- Computer basic knowledge in Hindi
Conclusion
किसी को भी कंप्यूटर को चलाने के लिए बेसिक जानकारी बहुत जरूरी है, इसलिए Computer Meaning in Hindi के इस आर्टिकल मे बताया गया है।
इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए Categories Section मे क्लिक कर पढ़ सकते है।
उम्मीद करता हूँ ! आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकरी आपको पसंद आयी होगी।
FAQ (Frequently Asked Question)
Computer Meaning in Hindi
कंप्यूटर एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जसिके द्वारा यूजर कमांड को वर्चुअल डाटा और सूचनाओं के रूप में प्रस्तुतकर्ता करता हैं, ये Data Text, Image, video, documents कुछ भी हो सकते हैं।
कंप्यूटर का मतलब क्या है?
कंप्यूटर के मतलब के बारे बात करे ये “COMPUTE” शब्द से मिलकर बना है जिसका अर्थ गणना करना होता है।