डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? Digital marketing kya hai

()

 Digital marketing kya hai (डिजिटल मार्केटिंग क्या है ):-किसी भी product या services  को internet के माध्यम से promote करना /marketing करना Digital Marketing कहलाता है। जिसे आप अपने mobile, laptop, computer, tablet या किसी अन्य digital  मीडिया के माध्यम से कर सकते है। 

Digital marketing kya hai | डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

किसी भी Product को बेचना या उसे बेचने के लिए promotion करना marketing कहलाता है।आमतौर पर Marketing में लोग campaign ,event, advertisement, discount offers इत्यादि करते है।

आज के समय लोगो में internet का प्रचलन ज्यादा होने से बड़ी-बड़ी branded companies अपने products  and  service  को internet पर ज्यादा प्रमोट करने लगे है इसे Digital Marketing कहते है। 

Digital Marketing का development साल 1990 से 2000 टेक्नोलॉजी के विकास के साथ साथ बड़े बड़े brands और business  ने marketing का तरीका ही बदल दिया था। नए-नए digital platform के आने से लोगो में Digital media का रोजमर्रा के जीवन में काफी घुल  मिल चुका था। 

इसलिए बड़ी-बड़ी Companies ने अपने business को online ज्यादा sell करने लगे, लोग भी अपने busy lifestyle  or समय की कमी के कारण online shopping की तरफ ज्यादा मुड़ने करने लगे है, यही कारण है की आज के समय में digital marketing इतना popular  हो चुका है। 

Digital marketing कितने type की होती है 

market growth with digital marketing

Internet पर marketing यानि digital marketing कई तरीको से किया जाता है। उसके types ये है। 

SEO: जिसे हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) भी कहते है। SEO हमारे   website को search engine के पहले page पर लाने के लिए लिया जाता है, SEO दो तरह के होते on-page और off-page.

SEM: सर्च इंजन मार्केटिंग ( Search Engine Marketing ) में अपने products को Marketing करने के लिए paid method मतलब  Advertisement करना पड़ना जिसके लिया हमे Search Engine को पैसे देने पड़ते है।  

SMM : सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing) आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया जैसे Facebook , Instagram , Twitter ,You tube , Linked IN आदि का इस्तेमाल जरूर करता है, कई लोग तो सोशल मीडिया पर पुरे दिन एक्टिव रहते है। 

इसलिए बिज़नेस काटेगोरिएस के लोग social media पर अपने Productऔर Service की Marketing  करते है। 

E-mail Marketing : किसी भी कंपनी के लिए अपने products और service को सही consumer  target करने के लिए समय-समय पर E-mail के जरिये मार्केटिंग करना ही E-mail Marketing कहलाता है। 

PPC or Advertisement: आपने google  पर किसी भी website  पर अलग-अलग companies के विज्ञापन(Ads) जरूर देखे होंगे ये विज्ञापन (Ads) companies google को पैसे देकर करवाती है। Google हर click पर Ads चलाने वाली कंपनी से पैसे लेती है। 

Affiliate Marketing : affiliate marketing एक commission based marketing है, जिसमे companies अपने product या services को promote करने के लिए किसी व्यक्ति (affiliate) या organization के जरिये करती है, sales होने पर company (affiliate) या organization commission के तौर पर पैसे देती है। 

You Tube  :  You Tube भी Digital Marketing के लिए सही platform है जिसमे companies अपने Business को promote करती है।

App marketing : Smartphones के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए आजकल Companies Apps  के जरिये अपने Business को promote करती है, ये एक बहुत ही सटीक तरीका है, Digital Marketing करने का। 

Digital Marketing का इतिहास 

वैसे तो  सन 1971 में Ray Tomlinson ने पहली बार E-mail भेज कर किया था। साल  1990 के दशक में पहली बार Digital Marketing का नाम सामने आया था है। उस समय आर्ची सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता था।

Internet  के जन्म के बाद CRM software भी इस्तेमाल होने लगा CRM  (Customer Relationship Management) जिसके जरिये sales , customer management, service management , revenue  feedback और planning शामिल थी। 

साल 2000 में internet  के बढ़ते User और I-phone के Birth के बाद online search बढ़ने लगे जिसमे offline business और दुकान को online register किया जाने लगा। 

सन 2000 से 2010 के बीच Digital Marketing का विकास होने लगा फिर भी ज्यादातर Business और Computer User के लिए था।

2010 के बाद smartphone  के बढ़ते user  के कारण Digital Marketing  में लगभग 4.5 trillion  है, online marketing , internet marketing , web-marketing ये सारे term  Digital Marketing के ही अंतर्गत है। 

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे – Digital Marketing benefits in hindi

Offline Marketing के मुकाबले digital marketing में real-time accurate result देख सकते है।

Cost-effective: पहले अपने business को promote/ advertise अखबार या TV पर किया जाता था। लेकिन दोनों में काफी समस्याए होती थी। TV और अख़बार Ads महंगे होने के कारण हर कोई afford नहीं कर सकता है। Digital Marketing में Ads के मामले में टीवी और अख़बार से सस्ता पड़ता है।

Monetization: Digital marketing के through Ads run करने पर आप अपने Adsऔर demographic की मदद से Right और targeted audience को location ,age ,profession ,financial capabalities,और interest के मुताबिक दिखा सकते है। 

Content performance और lead : offline marketing में अपने बिज़नेस को promote करने के लिए promotional material जैसे की Brochure, leaflets, hoding, banner इत्यादि में ज्यादा investment की जरुरत होती वही digital marketing में ये promotion online किया जाता है। जिसके कारण leads मिलने के chance ज्यादा होते है। 

Business  को बढ़ने के लिए Digital marketing की strategies 

किसी भी बिज़नेस को online बढ़ाने के लिए क्या techniques और strategies use करनी चाइये आइए जानते है। 

Whitepapers

Infographics

Website

Blogpost

Interactive tools

Social media

online brochures

Brand awareness

Offers & Coupons

किस तरह का Content Digital Marketing में use करे 

किसी भी business की marketing के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका content  होता है। उसी तरह हमे digital marketing  में भी अपने business को promote करने के लिए content  ही जरुरी होता है। तो आइये किस तरह सही content  का use करके हम एक best strategies बना सकते है। 

Text content: अपने business को promote करने के लिए आप अपने product और service को text  यानि लिख कर किसी भी माध्यम से अपने website, social media ,e-mail marketing, के जरिये प्रमोट कर सकते है।   

Videos : आज के समय में लोग वीडियो कंटेंट का इस्तेमाल अपने बिज़नेस क मार्केटिंग के रूप में जाता प्रमोट करते है। इसके लिए आप You Tube, Facebook ,Instagram  या अन्य किसी platform पर भी कर  सकते है। 

Audio : आपने radio ,और किसी भी online music platform पर अपने business को short audio  clip के जरिये भी digital marketing कर सकते है। 

Infographics : इस method में आप अपने बिज़नेस को image के जरिये भी Marketing  कर सकते है। आजकल social media पर infographics सबसे ज्यादा बिज़नेस को देता है। 

Conclusion ( निष्कर्ष )

इस article  में आप को हमने बताया की Digital Marketing kya hai और ये कब शुरू हुआ इसे कैसे शुरू करे, इसके क्या फायदे है इत्यादि उम्मीद है  आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको Digital marketing के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट में जरूर लिखे।

Read more:- ईमेल क्या है

Read more:- Guest posting क्या है 

Read more:- Affiliate Marketing kya hai

Read more:- SEO क्या है

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *