Essay on computer in Hindi 800 words| कंप्यूटर पर निबंध 800 शब्द 

()

Essay on computer in Hindi 800 words:-कम्प्यूटर पर निबंध लिखना बच्चो को स्कूल में शरू से ही दिया जाता है, ऐसे में बच्चे अपने पेरेंट्स और दोस्तों से पूछते है, इस आर्टिकल की मदद से कम्प्यूटर पर 800 शब्दों का निबंध लिखने जा रहे है, ताकि आपको किसी से भी पूछने की जरूरत ना पड़े।

यदि आप गूगल पर Computer par nibandh, Hindi me computer par nibandh, computer ka nibandh, Computer par 800 shabdo ka nibandh, Essay on computer in Hindi class 10th, Essay on computer in Hindi class 12th, हिंदी में कंप्यूटर पर निबंध, कंप्यूटर पर निबंध कक्षा 10वी, हिंदी में कंप्यूटर पर 800 शब्दों का निबंध, कंप्यूटर पर निबंध कक्षा 12वी इत्यादि सर्च कर रहे है, तो आप सही जगह पर आयें है इस आर्टिकल में कंप्यूटर पर 800 शब्द का निबंध इन सभी सर्च के लिए उपयुक्त है।

Essay on Computer in Hindi 800 Words|कम्प्यूटर पर निबंध -800 शब्द

प्रस्तावना

मॉडर्न टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर एक ऐसी टेक्निक है जिसका इस्तेमाल हर क्षेत्र मे किया जाता है, कंप्यूटर का उपयोग कर आप बड़े से बड़े काम को बहुत ही कम समय में कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से कम मेहनत में अच्छे परिणाम देखे जा सकते हैं।

कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग करके दूरदराज की इंफॉर्मेशन घर बैठे जान सकते हैं, शुरुआती दौर में कंप्यूटर की कार्य प्रणाली धीमी और सीमित परंतु आज के समय में कंप्यूटर बहुत एडवांस हो चुके हैं।

इस भी पढ़े:- Essay on computer in Hindi 100, 250, 300, 500 शब्द

कंप्यूटर का अर्थ क्या है?

कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा COMPUTE से लिया गया है, इसका मतलब है गणना करना,  चार्ल्स बैबेज द्वारा कंप्यूटर की खोज ने दुनिया की सारी जटिल समस्याओं को सरल कर दिया है।

कंप्यूटर का उपयोग 

कंप्यूटर का उपयोग लोग अपने कार्य क्षमता, सुगमता, से करते है कंप्यूटर को व्यापक तौर पर लोग इसका इस्तेमाल ऑफिस, बैंक, होटल, शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, उद्योग, एयरपोर्ट, घर, एंटरटेनमेंट, हॉस्पिटल, जैसे  हर क्षेत्र में करते हैं।

कई लोग आजकल लैपटॉप ओर डेस्कटॉप का  का इस्तेमाल अपने कार्य और सुगमता के हिसाब से करते हैं बच्चों को  पढ़ाई से संबंधित कार्य और कंप्यूटर पर वीडियो गेम खेलना बहुत ही आनंदित लगता है।

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो कैलकुलेशन जैसी बड़ी-बड़ी समस्याओं को आसानी से सुलझाने में सक्षम है यह किसी के भी कौशल को बढ़ाने और जानकारी को आसानी से प्राप्त करने में हमारी मदद करता है।

कंप्यूटर का महत्व

आज के समय में कंप्यूटर सभी क्षेत्र मे कार्यरत है, लोगों को इसका महत्व समझ में आ चुका है, वह किसी भी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर को इस्तेमाल करते हैं, शिक्षा के क्षेत्र तथा दूसरे कार्यक्रमों पर भी कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है।

कंप्यूटर का उपयोग बड़े से बड़े कॉम्प्लिकेटिंग डाटा को स्टोर करने व मैनेज करने के लिए किया जाता है इंटरनेट कंप्यूटर की सबसे बड़ी देन है जिसका इस्तेमाल आज हर छोटे-बड़े कार्य को करने के लिए किया जा रहा है।

विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर का महत्व

कंप्यूटर को एक डाटा प्रोसेसिंग मशीन बताया जाता है जिसमें सारे टूल्स उपलब्ध हैं जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, पेंट, डिज़ाइन टूल इत्यादि  विद्यार्थी से अपने स्कूल प्रोजेक्ट कार्य में प्रभावपूर्ण तरीके से कर सकते हैं।

विद्यार्थियों द्वारा कंप्यूटर का उपयोग स्टोरेज डिवाइस के रूप मे किया जा सकता है, जो किसी भी तरह के शिक्षा सम्बन्धी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है, पढ़ाई से संबंधित प्रोजेक्ट, फोटो, वीडियो, ऑडियो स्टडी मैटेरियल इत्यादि।

कंप्यूटर की फुल फॉर्म | Computer Full Form

कंप्यूटर में 8 शब्दों से जुड़कर बना है।

जिसका अर्थ है कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पार्टिकुलरली यूज्ड फॉर टेक्निकल एंड एजुकेशनल  रिसर्च

C – Commonly

O – Operated

M – Machine

P – Particularly

U – Used For

T – Technical and

E – Educational 

R – Research

कंप्यूटर के Basic parts  

  1. Hardware
  2. Software

Hardware

कंप्यूटर चलने के लिए हार्डवेयर के जरूरत होती है, जिसे हम भौतिक रूप से छू सकते है। जिसके बिना किसी भी कंप्यूटर का निर्माण कर पाना मुमकिन नहीं है। जैसे प्रोसेसर। मेमोरी, स्टोरेज, Monitor, कम्युनिकेशन पोर्ट और पेरीफेरल devices शामिल है। Hardware दो भागो मे बटा होता है। Input Device और Output Device

Software

सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर वह भाग जो पूरी तरह से Virtual हैं, जैसे application, datafile, command आदि, को आम तौर पर “सॉफ्टवेयर” कहा जाता है। हालांकि सॉफ्टवेयर का कोई फिजिकल रूप नहीं है, इसे हम छू नहीं सकते है, लेकिन information प्राप्त करना सूचना प्राप्त करना, data encode और store करना ये सरे काम सॉफ्टवेयर का ही है।

इस भी पढ़े:- मकर संक्रांति निबंध 500 शब्द 

कंप्यूटर से होने वाले लाभ और हानियां

हर वस्तु मे अच्छाई के साथ बुराई भी छिपी होती है  इसलिए कंप्यूटर के भी कई लाभ और हानियां है।

कंप्यूटर से होने वाले लाभ

  •  कंप्यूटर बड़े से बड़े काम को तेजी से और कम समय में कर देता है
  •  ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी होने के कारण कंप्यूटर में किसी भी जानकारी को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है, जिसे फ्यूचर में कभी भी इस्तेमाल कर सके
  •  इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे को संदेश भेजने में कंप्यूटर से आसानी से किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन बैंकिंग से घर बैठे किसी को भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
  •  ऑनलाइन शॉपिंग करना, टिकट बुकिंग,  प्रोजेक्ट बनाना, बिल भरना इत्यादि भी आप कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं।

कंप्यूटर से हानियां

  •  जिस तरह कंप्यूटर से लोगों को फायदे हुए हैं उसी तरह इसकी हानिया भी है।
  • कंप्यूटर से ज्यादातर काम आसान हो चुके है, जिसके कारण आजकल के लोग कंप्यूटर पर पूरी तरह से निर्भर हो चुके हैं और उनके स्वास्थ्य की समस्याएं बढ़ती चली जा रही है।
  •  स्क्रीन ज्यादा देखने से लोगों की आंखें कमजोर हो जाती है
  • कंप्यूटर कई लोगो का काम अकेले कर देती है, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बेरोजगारी बढ़ने लगी है।
  • अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन कंप्यूटर में स्टोर करने से हैकरऔर ब्लैकमेलर आपके निजी डेटा को चुरा सकते हैं जिसके कारण इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाता है।

निष्कर्ष

कंप्यूटर की बात करें तो यह हर क्षेत्र में बहुत जरूरी है परंतु इसके साथ ही बुराइयां भी कंप्यूटर में छुपी हुई है इसलिए बच्चों और विद्यार्थियों को कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से पहले उनके पेरेंट्स उनकी सारी गतिविधियों पर नजर जरूर रखें। ताकि वह किसी प्रकार के साइबर अपराध मे शामिल या शिकार न हो जाये।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *