Google Search console Kya Hai पूरी जानकारी पढ़े

()

Google Search console Kya Hai: – वेबसाइट पर traffic को monitor करने के लिए Google Search console काफी फेमस है, पहले इसका नाम Google webmaster tool था। ये एक Free platform है, जो वेबसाइट के organic सर्च, traffic mode, demographic data को दिखता है।

Business से संबंधित विषयों को देखना, मोबाइल से ट्रैफिक, Rich hunt result और उच्च-व्यावसायिक प्रश्न इत्यादि भी शामिल हैं। इस आर्टिकल की मदद से जानिए गूगल सर्च कंसोल क्या है , What is google Search Console in Hindi, Google search console in Hindi, अपनी वेबसाइट को Google Search console में कैसे जोड़े

अगर मै अपनी बात करूँ तो वास्तव में मेरे लैपटॉप में दस टैब में से एक में Google Search console खुला होता है। यह छोटे स्तर पर फायदेमंद है – हर बार मैं यह देखना चाहता हूं कि Hindimekhoje.com महीने में कितने इंप्रेशन प्राप्त कर रहा है, या High-visitor blog पोस्ट पर क्या हो रहा है, इत्यादि।

Google Search console के बारे में English में पढ़े

अपनी वेबसाइट को Google Search console में कैसे जोड़े ?

यहां मैं आपको दिखाता हूं कि आप अपनी वेबसाइट को Google Search console में Step-by-step कैसे जोड़ते हैं।

Step-1

अपने Google Account में Sign in करे और Google Search console टाइप करें
फिर Start-now बटन पर Click करें

Start now बटन दबाने के बाद आपके सामने दो विकल्प आते हैं।

What is Google Search Console
Image Source :- Bloggernaveen.com/google | Google Search console kya hai

Step-2

पहला विकल्प Domain और दूसरा URL Prefix यहां मेरा सुझाव है, कि दूसरा विकल्प चुने और आप अपनी वेबसाइट का URL यहां डालें (उदाहरण:-https://hindimekhoje.com) और Continue करें।

What is Google Search Console
Image Source :- Bloggernaveen.com/google | Google Search console kya hai

Step-3

यहां आपको अपने URL के verification का pop-up चार विकल्पों के साथ दिखाता है, जिसमें आपको HTML Tag पर Click करना होगा।

What is Google Search Console
Image Source :- Bloggernaveen.com/google | Google Search console kya hai

Step-4

HTML tag code को कॉपी करें, और इसे अपनी वेबसाइट के Theme editor  में जाकर head section पर paste करे।

Image Source :-google | Google Search console kya hai

Step-5

अंत में  Google Search console विंडो पर आकर इसे verify करें।

What is Google Search Console
Image Source :- Bloggernaveen.com/google | Google Search console kya hai

बस आपकी वेबसाइट को Google Search console में जोड़ दिया गया है। जब आपकी वेबसाइट जुड़ जाती है तो आपकी वेबसाइट को Property के नाम से की पुष्टि करता है।

Google Search console kya hai ? What is Google search console In Hindi

क्योंकि Google Search console आपकी वेबसाइट के Performance और Statistics data को show करता है, साथ ही यह प्रभावित करता है कि Google उस वेब पेज को कैसे क्रॉल करता है ! आपको पहले यह पुष्टि करने की आवश्यकता है कि आप उस website के owner हैं।

Verification से आपकी वेबसाइट को गूगल एक property का एक विशेष अधिकार प्रदान करता है। Google search console property के सारे पहलुओं की समीक्षा करता है।

ध्यान दें कि, आपके website को Google Search console में जोड़ने और verification करने से website की ranking या search result को बढ़ाने में कोई भी मदद नहीं करता है।

बेशक, आप गूगल सर्च कंसोल डेटा का उपयोग कर वेबसाइट को रैंक कराने के लिए रणनीति बना सकते है – लेकिन निश्चित रूप से आपकी वेबसाइट को Google search console में शामिल करने से आपके सर्च स्कोर Automatic नहीं बढ़ेंगे।

WWW.Domain या URL prefix में से कौन सा best तरीका है ?

अगर मैं कहूं ! तो आपको hindimekhoje.com या www. hindimekhoje.com दोनों में से कौन नाम सा अच्छा लग रहा ? तो “आप कहे कहेंगे की” दोनों एक ही वेबसाइट के नाम हैं ; लेकिन में दोनों कुछ parameter अलग हैं, क्योंकि प्रत्येक Domain एक अलग सर्वर का Work करता है; लेकिन URL एक डोमेन के सर्वर पर work करते है, लेकिन तकनीकी दृष्टिकोण से ये दोनों different डोमेन माने जाते हैं।

इसका मतलब है कि अगर आप अपने ब्राउज़र में hindimekhoje.com टाइप करते हैं तो आप www. hindimekhoje.com पर पहुंच जाएंगे जो आसान है?

hindimekhoje.com” ने www. hindimekhoje.com पर अपने visitors को redirect कर दिया है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आपने Google को बताया है कि आप अपने सभी URL को www. hindimekhoje.com के रूप में खोज में प्रदर्शित करना चाहते हैं। 

इसलिए Google search console में अपनी वेबसाइट को URL Prefix द्वारा वेरीफाई करना  एक आसान और बढ़िया तरीका माना जाता है।  

Sitemap क्या है ? What is sitemap in Hindi ?

Google Search में पोस्ट को present होने के लिए sitemap को submit करना बहुत आवशयक है। क्योंकि Googlebot sitemap के जरिये ही किसी भी webpage के मोबाइल usability, text readability, image quality, इत्यादि को बताता है। 

यदि किसी वेवबपेज का sitemap नहीं सबमिट होता है, तब तक वह पेज गूगल पर लाइव नहीं होता है, कई बार लोगो के webpage sitemap गूगल सर्च कंसोल में कई कारणवश सबमिट नहीं हो पाते है।

Click या Impression क्या है ?

जब आप किसी Website पर पोस्ट डालना  शुरू करते हैं, तो बहुत से लोग आपकी पोस्ट को स्क्रॉल करते हैं और कोई इसे देख देखते है। जिसे Google Search Console में Click और impression के नाम Show होता है, अक्सर Beginner इसे देख कर confuse हो जाते है, आइये मै आपको समझाता हूँ ! की ये क्या है ?

Click: – जब एक Visitor किसी एक hyperlink पर click करता है, तो वह hyperlink open होता है, तो वह एक click के रूप में गिना जाता है। इसमें लगभग 10 second तक उस लिंक को ओपन करता है, तभी एक क्लिक माना जाता है, परन्तु यदि आप उस लिंक को 24 घंटे के अंदर  बार- बार open और close कर देते है, तो Click की संख्या बढ़ती नहीं है, ये आपके IP address पर depend करता है। 

Impression:- जब कोई visitor को पोस्ट के hyperlink को बिना open करे बस 10-15 second तक लिंक पर cursor को रखता है तो, इसकी गिनती इंप्रेशन में होती है।

CTR क्या है?

आपने देखा होगा की Google Search console में CTR का data percentage में show होता है, क्योंकि CTR का मतलब (Click-through-rate) है, जिसमे Click और Impression का percentage divide होता है, यदि आपके वेबसाइट में 100 impression में 25 क्लिक हुए तो आपका CTR 25% होता है।

इसे भी पढ़े :- Blogging Kya Hai

इसे भी पढ़े :Affiliate Marketing kya hai

इसे भी पढ़े :-  Digital Marketing क्या है

निष्कर्ष-Conclusion

इस ब्लॉग में, हमारे पास Google Search console के बारे में संक्षिप्त परिचय है, Google Search Console kya hai और Google Search Console कैसे काम करता है इत्यादि।

यदि आप चाहें तो इस content को शेयर कर सकते है, ताकि Beginner ब्लॉगर और business people को अपने वेबसाइट के डाटा को आसानी रहे ।

Google Search Console में क्या देखा जाता है?

Google Search Console में वेबसाइट के ट्रैफिक, इंडेक्सिंग, के डाटा को मॉनिटर किया जाता है।

Click क्या है ?

जब एक Visitor किसी एक hyperlink पर click करता है, तो वह hyperlink open होता है, तो वह एक click के रूप में गिना जाता है। इसमें लगभग 10 second तक उस लिंक को ओपन करता है, तभी एक क्लिक माना जाता है, परन्तु यदि आप उस लिंक को 24 घंटे के अंदर  बार- बार open और close कर देते है, तो Click की संख्या बढ़ती नहीं है, ये आपके IP address पर depend करता है। 

CTR क्या है?

आपने देखा होगा की Google Search console में CTR का data percentage में show होता है, क्योंकि CTR का मतलब (Click-through-rate) है, जिसमे Click और Impression का percentage divide होता है, यदि आपके वेबसाइट में 100 impression में 25 क्लिक हुए तो आपका CTR 25% होता है।

Sitemap क्या है ?

Google Search में पोस्ट को present होने के लिए sitemap को submit करना बहुत आवशयक है। क्योंकि Googlebot sitemap के जरिये ही किसी भी webpage के मोबाइल usability, text readability, image quality, इत्यादि को बताता है। 

यदि किसी वेवबपेज का sitemap नहीं सबमिट होता है, तब तक वह पेज गूगल पर लाइव नहीं होता है, कई बार लोगो के webpage sitemap गूगल सर्च कंसोल में कई कारणवश सबमिट नहीं हो पाते है।

क्या Google Search Console फ्री tool है ?

हाँ गूगल सर्च कंसोल बिलकुल फ्री टूल है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *