Guest Posting in Hindi | Guest posting या Guest Blogging क्या है?
यदि आप Blogging की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं और अपने Blog को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो Guest posting या Guest blogging के बारे में जरूर जानते होंगे यदि नहीं तो आइये जानते है।(What is guest posting in Hindi)
Guest post क्या है?
Guest posting के क्या फायदे हैं ?
Guest Blogging किसे कहते हैं ?
Guest post कैसे करें ?
Guest post क्या है ?- What is Guest posting in Hindi
किसी दूसरे की Website पर post लिखना Guest posting कहलाता है। शुद्ध हिंदी में बात करें तो इसे अतिथि पोस्टिंग भी कह सकते हैं।
यह जरूरी नहीं कि Guest posting में आप अपनी Website का Content ही पोस्ट कर सकते बिना अपनी Website के भी Guest Blogging की जाती है।
Guest Blogging कैसे लिखें ?- How to do guest Blogging in Hindi ?
Guest Blogging में हमेशा Unique article ही Submit करें Copy Content का इस्तेमाल ना करें।
Guest posting करने से पहले Website की Domain authority (DA) और Page authority (PA) जरूर चेक करें।
Guest Blogging करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि यह website आपके content के मुताबिक हैं।
अंत में keyword research और उसके Title को जरूर सर्च करें।
Guest Blogging के फायदे- Guest posting benefits in Hindi
Guest Blogging की मदद से अपने post को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने post के Genuine रीडर बना सकते हैं, इसके लिए किसी भी वेबसाइट का होना जरूरी नहीं है।
-
इसके जरिए आपको Quality Backlink मिलता है, जो आपके पोस्ट को गूगल पर बैंक कराने में मदद करता है।
-
गेस्ट पोस्टिंग द्वारा आप अपने Writing Skills को बेहतर बना सकते हैं।
-
आप Blogging Community में ज्यादा से ज्यादा लोगों से Contact भी Create कर सकते हैं।
-
इससे आपके ब्लॉग का प्रचार आसानी से कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर बहुत सारा ट्राफिक भी ला सकते हैं।
Guest Posting sites in Hindi
सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि हम किस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्टिंग करें. क्योंकि हर वेबसाइट की Guest posting की लिस्ट अलग होती है।
आपको अपने Niche के मुताबिक ही Guest posting की लिस्ट इंटरनेट से ढूंढ ले।
तो आइए जानते हैं Guest posting करने से पहले अपने Niche के मुताबिक वेबसाइट कैसे खोजे
-
अपनी Niche के मुताबिक Guest posting वेबसाइट गूगल पर सर्च करें लाखों में वेबसाइट आपको मिल जाएंगे।
-
अपने ब्लॉग से जुड़े Guest posting साइट की लिस्ट बनाएं।
-
अब उन वेबसाइट पर ऑनर या एडमिन की मदद से पोस्ट लिखें और ध्यान रहे इस प्रक्रिया में कई वेसीते owner आपको गेस्ट ब्लॉगिंग की अनुमति नहीं देंगे इसलिए उनसे अनुमति लेकर ही पोस्ट लिखे।
-
Guest post करने से पहले उनके नियम जरूर पढ़ें, तभी पोस्ट पर काम करना स्टार्ट करें
-
Guest blog पोस्ट करने से पहले दोबारा अपने पोस्ट को जरूर पढ़े ताकि कोई गलती ना रहे।
-
कई website owner गेस्ट ब्लॉग्गिंग की अनुमति देने से पहले आपके पोस्ट को word या pdf form में मांगते है, और उस पोस्ट को अपनी website पर publish करते है।
-
कई guest blogging website owner गेस्ट पोस्ट के लिए कुछ पैसों की भी मांग करते हैं, इसलिए उनके सारे नियम कानून पहले ही पढ़ ले।
Conclusion
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Guest posting और Guest blogging के बारे में दी गई जानकारी से आपको backlink बनाने में करने में मदद मिलेगी।
इसी तरह की और ब्लॉगिंग से जुडी जानकारी के लिए हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े यदि आपको आप किसी भी प्रकार की ब्लॉग्गिंग, सो, या डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट या कांटेक्ट करे।
उम्मीद करते है आपको आपकी समस्या से जुड़े जवाब जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराएं।
Guest post कैसे करे ?
Step-by-step guide
Step 1: organize रहे
Step 2 : Blogging oportunities खोजे
Step 3: Apni pitch ready करे
Step 4: E-mail से follow up ले
Step 5 : अपना blog लिखे
Step 6 : अपना post लिखने के बाद editor को thanks भेजे
Step 7: अपने guest post को other पोस्ट के साथ link करे
Guest post कब करे?
सबसे पहले वेबसाइट का DA और PA चेक करे फिर उनसे confirmation मेल भेजे confirmation होने के बाद गेस्ट पोस्ट करना चाहिए
Guest post types ?
Guest post कई तरह की होती है जैसे :-
Health
Beauty
Real state
Technology
sports
entertainment
ये आपके niche पर Depend करता है
Guest posting के लिए ईमेल कैसे भेजे
अपने niche के according वेबसाइट खोजे
Editor को अपने content के बारे में बताये
Content हो सके तो अपने content का शार्ट pdf या screen shot भी भेजे
Is Guest post free (क्या गेस्ट पोस्ट फ्री कर सकते है)
जी हाँ कुछ website अपने ट्रैफिक increase करने के लिए फ्री में गेस्ट पोस्ट करते है
Read more :- डिजिटल मार्केटिंग क्या-What is digital marketing
Read more : – पहला ईमेल किसने भेजा
Read more : – How to Create a Blog in WordPress (2022)
Hi there! Someone in my Facebook group shared this site with us so I came to take a look.
I’m definitely enjoying the information. I’m book-marking and will be
tweeting this to my followers! Excellent blog and outstanding style and design.
Thanks Dear
We had posted a new information please check out