Inayat kaur bajaj kaun hai (biography)|इनायत कौर बजाज जीवनी
Inayat kaur bajaj kaun hai:-इनायत कौर बजाज एक playback सिंगर है, जिन्होंने classical और western music सीखकर YouTube पर कई singers के गाने गाएं है, इसके अलावा उन्हें Book Writing का भी शौक है। इस आर्टिकल के माध्यम से, इनायत कौर के जीवनी के बारे में विस्तार से जानते है। (Inayat kaur bajaj kaun hai (biography)
Inayat kaur bajaj kaun hai|biography
इनायत कौर बजाज एक Underground playback Singer है, जो दिल्ली में की रहने वाली है, उनकी उनके पिता एक जाने माने Orthopeadics Doctor है, जिनका नाम Dr. Pushpender bajaj है।
जिन्होंने कई सिंगर्स के गानो पर voice singing की है, जो YouTube पर available है,हालांकि फिलहाल अभी इनके YouTube पर followers बहुत ही कम है, अभी माने तो वह Struggle कर रही है।
इसके अलावा वो एक book writer भी है, उन्होंने काफी छोटी उम्र से लिखना शरूर कर दिया था, 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने “The Golden Triangle” नाम से एक book भी write की।
Inayat kaur bajaj Education
इनकी स्कूलिंग D.P.S RK puram से हुई उसके बाद इन्होने Western vocal music, Rock, Pop, और classical singing trinity college london से की है, उनका intrest songwriting , music compose करना भी है।
Inayat kaur bajaj Father
Inayat kaur bajaj के पिता का नाम Dr. Pushpender bajaj है, जो की एक मशहूर orthopedics doctor है, जिनका hospital Bajaj special clinic के नाम से Safdarjang enclave दिल्ली में है। Dr. Pushpender bajaj का नया hospital अब सफदरजंग एन्क्लेव के main रोड पर भी Open हो रहा है।
जानिए MC Stan के बारे मे
Conclusion
दोस्तों Inayat kaur bajaj की फिलहाल अभी इतनी जानकारी उपलब्ध है, ये अभी उभरती हुई आर्टिस्ट है। हमारी दिल से कामना है की एक न एक दिन इंडिया की Top सिंगर में गिनी जाएँगी।
दोस्तों मै personally Dr. पुष्पेंदर बजाज से मिला हूँ वो एक कोमल हृदय के व्यक्ति है।
उम्मीद है, की आपको मेरा ये छोटा सा आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल की मदद से underground आर्टिस्ट Inayat kaur bajaj के बारे में लिख कर आप लोगो को बताने की कोशिश है कृपया ज्यादा से ज्यादा लोग YouTube पर उन्हें Subscribe करे।