India vs Zimbabwe live match online|देखिये भारत vs  जिम्बाब्वे का लाइव मैच 

()

दोस्तों, 6 नवंबर 2022 को India vs Zimbabwe का लाइव मैच है, जिसे TV पर Star sports पर देख सकते है, लेकिन  मोबाइल में India vs Zimbabwe live match online देखना चाहते है,

तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे की जिसे आपको मैच देखने की समस्या का हल मिल जायेगा।

India vs Zimbabwe live match online

भारत एक ऐसा देश है, जहां क्रिकेट का बहुत प्रचलन है, इंडिया का मैच आने पर हर घर में बेसब्री से मैच के आने इंतज़ार किया जाता है, इस बात का अंदाजा India vs pakistan के match से लगा सकते है।

पर समय न होने के वजह से हमेशा मैच को आप TV पर नहीं देख सकते है, ऑफिस के कार्य, को छोड़कर लाइव cricket match टीवी पर देखना नामुमकिन सा लगने लगता है। तब आप मोबाइल पर मैच देखने के लिए सर्च करते है लेकिन काफी कोशिशो के बावजूद भी Cricket match देख नहीं पाते है, और बहुत सारा टाइम खराब हो जाता है।

इसलिए, हम आपको मोबाइल में Free Live Cricket मैच देखने का तरीके बताने जा रहे है। 

इसे भी पढ़े :-मोबाइल में क्रिकेट मैच फ्री में देखे

इसे भी पढ़े :- FIFA World cup 2022 कब है ?

Pikashow 

Pikashow app के ऑनलाइन Entertainment app है, जिसके जरिये अप्प फ्री में Live Cricket, Football जैसे स्पोर्ट्स को देख सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन फ्री Hollywood movies, बॉलीवुड मूवीज, webseries , टीवी शो, और न्यूज़ भी देख सकते है।

Movies एंड webseries Pikashow app में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, बंगाली  जैसी कई भाषाओ में मिल सकती है। Pikashow app playstore पर उपलब्ध नहीं है।

JioTV

आज के समय में ज्यादातर लोग JIO की sim इस्तेमाल करते है। Jio का तेज़ इंटरनेट से आप JioTV को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही ये भी free app है।

JioTV से आप फ्री में Live Cricket देख सकते है, इसमें टीवी पर आने वाले सारे Channel, Show, Sports इत्यादि मौजूद है। Playstore से JioTV को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Live Net TV

ये app आपको Free Live Cricket match देखने में Help कर सकते है। Live net Tv को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले playstore से Install करे और sports category को सेलेक्ट कर simply match देख सकते है। 

Airtel TV

यदि आप Aritel sim users है, तो आप भी playstore से एयरटेल टीवी को फ्री में डाउनलोड कर आसानी से  India vs Zimbabwe live match online देख सकते है। इसके साथ ही मनोरंजन जुड़े अन्य टीवी शो भी फ्री में देख सकते  है।

Thop TV

ये एक Torrent app है, जिसे आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड नहीं कर सकते है। इस अप्प को आप क्रोम ब्राउज़र के जरिये डाउनलोड कर सकते है, Thop Tv से आप बिलकुल फ्री में India vs Zimbabwe live match online देख सकते है।  

Yupp TV

Yupp Tv apk  IPL के matches  बड़े ही आसानी से देख सकते है। playstore से इस app को आप इनस्टॉल कर सकते है, हालाँकि मात्र 49 रूपये  के सब्सक्रिप्शन से आप इसे कई भाषाओं में देख सकते है। 

Touch Mobile TV

यह अप्प आप playstore और अन्य अप्प वेबसाइट से download  कर सकते है, यह भी एक ओट app है, टीवी पर आने वाले सारे चैनल फ्री में देख सकते है।

इन चैनल पर आने वाले कोई सा भी Match Live वो भी आप फ्री में देख सकते है। 

Conclusion 

इस आर्टिकल में दिए गए सारे App का इस्तेमाल कर फ्री में Live Cricket match साथ ही 6 नवंबर 2022 को India vs Zimbabwe live match online Free में देख सकते है।

इसके साथ इस  Tournament में होने वाले सभी मैचों की details आप हमारे इस पेज  T20 world cup 2022 पर click कर भी जान सकते है।

इंडिया का अगला  मैच कब है ?

6 नवंबर 2022 Zimbabwe के खिलाफ है।

इंडिया का मैच कितने बजे है ?

भारत का अगला मैच दोपहर  “1:30 PM” बजे है। जो 6 नवंबर 2022 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला जायेगा।

India Zimbabwe से T20 में कितनी बार हारा है?

अभी तक T20 मुकाबले में इंडिया जिम्बाब्वे से 2 बार हारा है और 5 बार जीता है।

India vs Zimbabwe T20 cricket में कौन जीतेगा ?

भारत के जितने के चान्सेस ज्यादा है क्योंकि ! भारत का प्रदर्शन अभी तक T20 मुकाबले बहुत अच्छा रहा है, बल्लेबाजी में किंग कोहली, सूर्यकुमार यादव, K.L. राहुल सभी Form में है। वहीँ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, शामी, हार्दिक और आश्विन का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

ज़िम्बाब्वे का कप्तान कौन है ?

T20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के captain “Craig Ervine” है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *