Ledger meaning in Hindi|What is ledger in Hindi
Ledger meaning in Hindi me:- Accounting की दुनिया में ledger का मलतलब (meaning) Hindi में “खाताबही” होता है
तो आइये जानते है की -ledger kya hai विस्तार से।
Ledger definition- ledger की परिभाषा हिंदी में
A file or Book that stores classified and permanent records of all transactions (paid or received) on the sheet of a business is called the Ledger
or
किसी बिज़नेस की लेन-देन को वर्गीकृत करके भी रजिस्टर या बुक में रिकॉर्ड करना “खाताबही “कहते है।
Ledger meaning in Hindi
किसी भी व्यक्ति के Business के credit-debit की सारी entry को किसी एक रिकॉर्ड बुक में रखना ledger कहलाता है, Ledger में सारी जर्नल पोस्टिंग करते है, जिसे कभी-कभी Final entry भी कहा जाता है।
Final entry आप किसी भी single अकाउंट की सारी जानकारी एक ही entry फाइल में करते है। जैसे-cash account का एक ledger, Purchase account का एक ledger और sell account का एक ledger.
What is Ledger in Hindi
दोस्तों आप यदि commerce या accounting बैकग्राउंड से है, तब तो आप ledger का मतलब आसानी से समझ सकते है। मगर आप उस background से ताल्लुक नहीं रखते तो मै आपको Simple भाषा में समझाता हूँ। आइये इसे एक उदाहरण से समझते है-
मान लीजिये की अजय और विजय (काल्पनिक नाम ) दो दोस्त है, अजय का TV का showroom है,और विजय का fridge का showroom है, दोनों का business के transaction एक accountant संजय (काल्पनिक नाम) की देखरेख में होता है।
संजय ने अजय और विजय के account को maintain करने के लिए के लिए दो Register बनाये।अजय की महीने भर sells और purchase की सारी transaction एक dairy में किया।
और विजय की महीने भर की sell और purchase की सारी transaction दूसरी डायरी में entry की संजय ने दोनों के अलग-अलग Record बनाये। कहने का मतलब ये है की अजय का एक अलग ledger बनाया और विजय का अलग।
Ledger balance meaning in Hindi
Ledger बैलेंस को हिंदी में “बही”-“खाता-बही” या “खाता शेष” कहते है।
Ledger balance क्या है?
Ledger बैलेंस का मतलब किसी भी particular account के अंतर्गत लेन-देन की प्रक्रिया के बाद जो final balance शेष रहता है, उसे Ledger बैलेंस कहते है। आइये इसे उदाहरण से समझते है
यदि किसी Account के महीने भर के लेन देन की सारी transaction के बाद शेष balance बच जाता है उसे Ledger balance कहते है।
Advantages of ledger
ledger बनाने के कई सारे advantages है।-
Trail balance and final balance accounts preparation
ledger की मदद से आप किसी भी account की information आसानी से जान सकते है, Purchase balance, Sells balance , Cash , assets और expenses आदि का trail balance और final accounts को prepare कर सकते है।
Capital, assets, and liabilities
ledger के classification से business की capital, assets और उसकी liabilities की जानकारी आप आसानी से जान सकते है।
Time saving
Ledger से आप किसी भी particular account की जानकारी आप तुरंत जान सकते है इसके लिए आपको सारे अकाउंट के ट्रांसक्शन को नहीं देखना पड़ता है, और आपका कीमती समय बचता है।
Legal proof
leger बनाना एक legal proof है, और कस्टमर और बिसनेस की सारी journal entries को Ledger post करके एक final entry में तब्दील कर देता है जिससे आपका customer और business दोनों के लिए एक proof का काम करता है।
संविधानिक तौर पर देखे तो Ledger बनाना compulsory होता है। क्योकि इसमें सारी double entry system के आधार पर बने Account, legal proof होते है,और कानूनी विवादों में न्यायालय Ledger को legal मानते है।
What is Ledger in tally in Hindi
Tally एक Account का software होता है, जिसमे groups create करने के बाद Ledger बनाना पड़ता है, कंप्यूटर से पहले Ledger को register या book में लिख कर record किया जाता था।
Modern जमाने Ledger को कंप्यूटर से बनाया जाता है, जिसमे credit, debit की सारी जानकारी Tally पर ही बन जाती है, साथ ही Ledger की सारी activity को भी किया जा सकता है। जैसे bill entry, voucher entry, cash entry और multiple ledger account बनाना इत्यादि।
Read more rich dad poor dad
Conclusion
इस article के माध्यम से आप ledger के meaning , Definition , ledger क्या है? और ledger के advantages क्या है ? जान ही चुके होंगे उम्मीद करता हु आपको दी गयी मेरी जानकारी अच्छी लगी हो।
आप हमे comment करके अपना सुझाव या इनपुट देकर कर सकते है।
——————इस article को पढ़ने के लिए Thank you——————–
-
Ledger meaning in Hindi
“खाताबही”
-
लेजर कितने प्रकार के होते है ?
लेजर तीन प्रकार के होते है।- General, Creditors, Debtors
-
ledger balance meaning in Hindi
Ledger बैलेंस को हिंदी में “बही”-“खाता-बही” या “खाता शेष” कहते है।
-
Ledger balance क्या है?
Ledger बैलेंस का मतलब किसी भी particular account के अंतर्गत लेन-देन की प्रक्रिया के बाद जो final balance शेष रहता है, उसे Ledger बैलेंस कहते है।
-
Trail balance kya hai
बैंक बैलेंस, कैश बुक आदि जैसे कई लेज़र खातों से निकाले गए क्रेडिट और डेबिट बैलेंस का योग या सूची है
-
Ledger definition
A file or Book that stores classified and permanent records of all transactions (paid or received) on the sheet of a business is called the Ledger
-
ledger की परिभाषा
किसी बिज़नेस की लेन-देन को वर्गीकृत करके भी रजिस्टर या बुक में रिकॉर्ड करना “खाताबही “कहते है।