Marianas web Kya Hai | मारियाना वेब क्या है,और कहाँ है?
ऐसा माना जाता है की Marianas web इंटरनेट की दुनिया वो हिस्सा है, जो डार्क वेब्स से भी ज्यादा खतरनाक है, Marians web को Dark web का ही हिस्सा है, माना जाता है, जहां पर Dark web से भी ज्यादा दिल दहला देने वाली घटनाये होती है। (Mariana Web kya hai )
मारियाना वेब डीप वेब का के अंदर है, जो internet की दुनिया का 96% हिस्सा है, जो नार्मल लोग एक्सेस नहीं करते है और इंटरनेट के इस हिस्से में government Security log in ID, passwords, Medical Records भी शामिल है, तो आइये जानते है मरियाना वेब क्या है, क्या ये सच में मौजूद भी है या नहीं। Marianas web के इस Hindi आर्टिकल में।
Marianas web Kya Hai in Hindi- मारियाना वेब क्या है
Dark वेब को बहुत ज्यादा explore करने पर कभी-कभी आप इतना ज्यादा explore कर लेते है, जहां पर आपको इत्तनी भयानक और Discusting वस्तुओ को देखने को मिल सकता है। क्योंकि इंटरनेट पर Dark Web से जुडी कई सारी ऐसी स्टोरी सामने आ चुकी है, ये जरूरी नहीं की ये सच ही हो, और इन ही स्टोरी में एक स्टोरी Marianas Web की भी आयी थी।
जैसे मानव organ , मानव खाल की तस्करी, child pornography , Red Room या उससे भी ज्यादा घिनौनी हरकते हो सकती है, जिसे आप सोच भी नहीं सकते है। परन्तु ये सारी बाते मिथक भी सकती है, क्योकि मरियाना Web को access करने का दावा किसी ने भी नहीं किया है।
Marianas Web, Deep Web के अंतर्गत आता है, Deep Web के अंतर्गत internet का सबसे भयानक काला सच छुपा हुआ है, Dark Web, इसी Deep Web का एक छोटा सा हिस्सा है।
मारियाना वेब का नाम समुद्र के सबसे गहरे हिस्से Mariana trench से पड़ा है, जिसके अंदर तक पहुंचने और उसका राज कोई नहीं खोल पाया है।
कई लोगो का तो ये मानना है, की मारियाना वेब में मिथक island Atlantis का भी जिक्र है।, इसके साथ ही कई अन्य रहस्य जैसे वेटिकन सिटी के secret archive जिसमे roman -catholic चर्च की सारी काली करतूतों के बारे मे बताया है, इसके इलावा Aliens के मौजूदगी के निशान इत्यादि। पर ये सब कितना सच है, इस पर सवाल बहुत ज्यादा है।
इसे भी पढ़े :– Dark web क्या है
मरियाना वेब तक कैसे पहुंचा जा सकता है? How to reach Marianas web
Marianas Web तक पहुंचने से पहले आपको ये जाना होगा की डीप वेब रहस्य।
साधारण व्यक्ति इंटरनेट पर नार्मल एप्लीकेशन तक ही सिमित है, जैसे- YouTube, Instagram ,Facebook, Social apps, Google, Bing Software programms और backend जिसमे coding की दुनिया शामिल है।
ये सारा internet Surface Web पर चलता है , जो की पूरे इंटरनेट का केवल 4% हिस्सा है। और बाकि का बचा हुआ सारा हिस्सा Dark वेब है, जिसे इस्तेमाल करने के Tor browser और VPN का इस्तेमाल करना पड़ता है।
internet को अत्यधिक explore करने पर ये जानकारी मिली है की 4% Surface web के बाद 96% internet 8 Web layers में बटा हुआ है।
- Surface web
- Bergie web
- Deep web
- Charter Web
- Level Six
- Level Seven
- The Fog/Virus Soup
- The Primatch System
- Mariana Web
Surface Web
Surface Web को तो आप जान चुके होंगे की ये सिर्फ 4% भाग है जिसमे normal लोगो अपना internet इस्तेमाल करते है। Google , social media , Microsoft इत्यादि Surface Web पर काम करते है।
Bergie Web
Bergie Web का इस्तेमाल आप कर सकते है Tor browser और VPN का इस्तेमाल करके क्योंकि ये इतना खतरनाक नहीं होता है। इस वेब पर आपको leaked video, किसी घटना की leaked का evidence जैसे चीज़ मिल सकती है।
जो सरफेस वेब पर पोस्ट नहीं कर सकते है, Bergie Web को इंटरनेट का underground कहते है। जिसे आप access कर सकते है परन्तु इसमें थोड़ा सा रिस्क है।
Deep Web
जैसे ही आप डीप वेब में आएंगे services थोड़ी और सीरियस हो जाती है, क्योकि यहां पर CP बेचीं जाती, आप यहां हैकर्स को पैसे देकर किसी का Social media account , website , सर्वर, hack कर सकते है।
किसी बड़ी companies का डाटा चुराना या उनकी website को crash करना ये security system और camera hacking से जुडी सारी activities Deep web पर होती है। पर कई बार लोग खुद ही हचैरस का शिकार बन जाते है इसलिए, Deep web acccess करना रिस्की है
Charter web
जैसे-जैसे आप डीप वेब की गहराईयो में जाएंगे उसके बाद आपको और ज्यादा रिस्क और दिक्क्तों का सामना करना pad सकता है, चार्टर वेब के दो पार्ट है:- Upper charter web और lower charter web
Upper charter web
Human trafficking और human organ trafficking , और ऐसे drugs जो किसी भी एरिया में नहीं मिलते वो सारी एक्टिविटीज upper charter web में होती है।
Lower charter web
Lower chart web में hardcore CP, experimental hardware और chemical जिसे legally बेचना या खरीदना allowed नहीं है, यहां दूसरे विश्व युद्ध में बंदी बनाये गए सैनिको पर experiment की information और law of thirteen की जानकारियां मिल सकती है।
Lower चार्टर वेब को serve करते समय कुछ लोगो का कहना है की वहां Atlantis शहर की location भी मौजूद है।
Level Six/Level Seven/The Fog/Virus Soup
ये सारे Web layer को आप एक ही categories में रख सकते है, क्योकि इसमें किसी भी प्रकार की सर्विस नहीं होती है, बल्कि यहां पर hackers के तरह-तरह के इवेंट होते है, Level Six/Level Seven/The Fog/Virus Soup ये सारे Event के नाम है।
परन्तु ये सारे series vise web layers है, जो एक के बाद एक अपने आप में खतरनाक है। यहां Hackers आपस में fight करते है की वो एक दूर से किस तरह बेहतर है,
ये Hackers एक दूसरे की personal information , bank accounts , इत्यादि को hack करते है। और उन्हें leak कर देते है, इस level पर पहुँचने का मतलब है आपकी Privacy zero हो चुकी है, कुछ भी secure नहीं रहता है। इसलिए ये Web level बहुत ही खतरनाक माना जाता है।
The Primarch system
Primarch system को Access कर पाना नामुमकिन है, क्योंकि यहां पर government के Secrets रखे जाते है, Indian government, US , russia और न जाने कई ऐसे देश है।
जो Primarch system का इस्तेमाल कर अपनी Secrets information को lock करके रखते है , ताकि कोई भी Hackers या government इसे hack न कर पाए।
The Primarch 8th वेब लेयर है, जो 17 Quantum T.R.001 Level Function Lock का इस्तेमाल करते है, इस lock को open कर पाना या बड़े से बड़े Hacker के लिए भी इसे crack कर पाना Possible नहीं है।
क्योकि इस lock को crack करने के लिए कंप्यूटर ही अलग होते है, इस इंटरनेट को Access करने के लिए Quantum Computers की जरूरत होती है। ये क्वांटम कम्प्यूटर्स किसी के पास नहीं पर साल 2019 में गूगल ने अपने पास होने का दावा किया था।
Marianas web
कहा जाता है की The primatch system मारियाना वेब तक पहुँचने का आखिरी पड़ाव है, ये भी कहा जाता है, की इस web तक पहुँचने वाले लोग किसी को इसके बारे में जिक्र ही नहीं कर सकते है।
शायद वो अब इस दुनिया से Connection ही नहीं रखते हो और उन्हें Lifetime गुमनामी में बिना internet और अपने अस्तित्व के होने की मौजूदगी का सबूत दिए बिना जीवन व्यतीत करना पड़ता है।
पर इन सारी बातों पर यकीं कर पाना मुमकिन नहीं है। क्योकि Marianas web के अतित्व का सबूत न किसी इंसान को, न ही किसी professional hackers को और तो और किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संगठन को नहीं मिला है।
इसलिए हम कह सकते है, की Marianas web को एक्सेस करना मुमकिन ही नहीं है।
Conclusion
इस आर्टिकल की मदद से आप Mariana web के होने के अस्तित्व की सारी बातें विस्तार में बताई गयी है, क्योकि इन्टरनेट के सागर में curiosity बढ़ना हम लोगो की आंतरिक चाह है।
Dark web, Deep web और Mariana web की को जानने की इच्छा बस जानकारी तक ही रखे क्योंकि dark web या Deep web access करना बिलकुल Illegal है, कोई भी अन्य तरीका इस्तेमाल कर dark web में ना जाए नहीं तो बहुत बुरे फास सकते है।
यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ जानकारी के लिए लिखा जा रहा है, ताकि कोई भूल के भी Dark web पर न जाए इस आर्टिकल का आधार source इन्टरनेट है।
इसे भी पढ़े :– Internet क्या है
मरियाना वेब किसने बनाया ?
मरियाना वेब dark web का हिस्सा है, डार्क वेब की तरह मरियाना वेब को भी जिसे किसी ने भी नहीं बनाया है।
Mariana web कहाँ है ?
इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, पर कहा जाता है की मारियाना वेब इंटरनेट की 9 levels में सबसे लास्ट में आता है।
Deep Web levels
Bergie web
Deep web
Charter Web
Level Six
Level Seven
The Fog/Virus Soup
The Primatch System
Mariana Web
Surface web क्या है ?
Surface Web को तो आप जान चुके होंगे की ये सिर्फ 4% भाग है जिसमे normal लोगो अपना internet इस्तेमाल करते है। Google , social media , microsoft इत्यादि Surface Web पर काम करते है।
Bergie Web क्या है ?
Bergie Web का इस्तेमाल आप कर सकते है Tor browser और VPN का इस्तेमाल करके क्योंकि ये इतना खतरनाक नहीं होता है। इस वेब पर आपको leaked video, किसी घटना की leaked का evidence जैसे चीज़ मिल सकती है
Deep Web क्या है ?
Deep Web में United states of America ने अपने आप सारी military agencies की जानकारिया, log in id passwords , Medical records, Secret services, project, Financial details अन्य देशो में अपने secret agent की जानकारी encrypted formats में रखते है, जो आम लोगो और hackers से बचा कर रखा जाता है।
The Primatch system क्या है ?
Primatch system को Access कर पाना नामुमकिन है, क्योंकि यहां पर government के Secrets रखे जाते है, Indian government, US , russia और न जाने कई ऐसे देश है।
The प्रीमैच सिस्टम 8th वेब लेयर है, जो 17 Quantum T.R.001 Level Function Lock का इस्तेमाल करते है, इस lock को open कर पाना या बड़े से बड़े Hacker के लिए भी इसे crack कर पाना Possible नहीं है।
It is perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy.
I have read this post and if I could I wish to suggest you few interesting things or tips.
Maybe you could write next articles referring to this article.
I desire to read more things about it!
Thanks for reading my article