Niche in Hindi | ब्लॉग्गिंग (2023) के लिए सही Niche क्या है?

()

Niche Kya hai:- आम भाषा में Niche के बारे में कम लोग ही जानते हैं, परंतु यदि आप YouTube, Blogging, Instagram, Content Create करते हैं, तो आपको समझना पड़ेगा कि Niche क्या है (what is Niche in Hindi) और Blogging जैसे क्षेत्र में Niche क्यों जरुरी है।

कई लोग YouTube पर वीडियो देखकर या किसी की बातो में आकर blogging शुरू कर देते हैं परंतु सही Niche न चुनने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है, इसलिए एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए Best niche का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

गूगल जैसे सर्च इंजन के अनुसार हर साल लगभग 30 से 40% नए ब्लॉक शुरू कर देते हैं, परंतु सही Niche ना चुनने के कारण वह असफल रहते हैं और उनका Blog गूगल के सर्च रिजल्ट पर रैंक नहीं कर पाता है।

क्या आप जानते हैं Niche क्या है, Niche कितने प्रकार के होते हैं, Niche in Hindi, What is Niche in Hindi Blogging के लिए “निश” का क्या महत्त्व होता है, अगर नहीं पता तो इस आर्टिकल के जरिये Niche से रिलेटेड सभी जानकारी आपको हम देने वाले हैं।

इसे भी पढ़े:- Blogging क्या है

Niche क्या है | Niche in Hindi 

साधारण भाषा में समझे तो Niche का  मतलब Subject, Topic को कह सकते हैं इसे categories भी कह सकते हैं जैसे कि यदि आपको Blog fashion के Topic पर है, तो आप fashion को Blog का Niche कह सकते हैं, उसी तरह Technology, Sports, Electronics gadgets, finance, business ideas ye सभी Niche है। 

एक Blog स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले आपको सही Niche का selection करना  बहुत जरूरी है, कई Bloggers “निश” select करने के मामले में गलती कर बैठते हैं और उनकी वेबसाइट कभी भी Rank नहीं कर पाती है अगर आप  चाहते है की आपके वेबसाइट के साथ ना  हो तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।

Niche meaning in Hindi

Niche  (निश) का मतलब ब्लॉग्गिंग में Topic, category, को कहते है जैसे की कोई वेबसइट सिर्फ स्पोर्ट्स के बारे में लिखती है उसे स्पोर्ट्स ब्लॉग कहते है, उसी तरह कई सारे Niche(निश) होते है। News, Health, Food, Technology, Education, Entertainment इत्यादि। 

 

Niche के प्रकार | Types of Niche In Hindi

अभी तक आपको Niche के बारे में आपको पता ही चल गया होगा इसे किसी वेबसाइट का topic को भी कहा जा सकता है पर Niche कई प्रकार के होते है।

General niche

Common टॉपिक पर लिखे जाने वाले blog को General niche कहा जाता है, जैसे Fashion, technology, Politics, health, weather Education इत्यादि।

Micro-Niche

किसी खास topic के बारे में लिखे गए blog को Micro-niche कहा जाता है, जैसे एक Weight loss, इसमें सिर्फ शरीर के वजन कम करने  के बारे में  जानकारियां दी जा रही है, जैसे वेट लोस्स टिप्स, डाइट प्लान, वर्कआउट, योगा इत्यादि।

Trending-Niche

देश दुनिया के viral या Trending topic पर ब्लॉग लिखना  को trending-niche कह सकते हैं।

Multi-Niche

कई सारी टॉपिक्स (Niche) par blog लिखना Multi-niche कहा जा सकता है, क्योंकि को किसी भी टॉपिक पर लिखना पसंद है तो वह कई सारी वेबसाइट में ऐड कर सकता है।

Personal-Niche

अपने lifestyle तौर तरीके के बारे में ब्लॉग लिखना personal-niche कहलाता है।

इसे भी पढ़े:- SEO kya hai

इसे भी पढ़े:- Digital marketing kya hai

सही ब्लॉग Niche कैसे चुने

Blogging के लिए Niche के चयन करने से पहले आपको यह जानना जरूरी होगा कि आपको किस बारे में Knowledge और लिखना पसंद है। यदि आप ऐसे Niche पर blogging कर रहे है जिसके के बारे में नहीं जानते तो आपका ब्लॉगिंग कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है क्योंकि content ज्यादा पोस्ट करने के चक्कर में आप कहीं ना कहीं से कंटेंट कॉपी करेंगे जो गूगल की रैंकिंग के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं होता है, इसलिए सही website चुनने के कुछ Basic Point आपको बता देते हैं।

  • Interest
  • Keyword research करे 
  • Knowledge
  • Competition
  • CPC

Interest 

यदि आप सच में Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग के लिए ब्लॉगिंग के लिए पैशनेट होना बहुत जरूरी है इसलिए सही Niche आपके लिए वही होगा जिसमे आपका interest हो। क्योंकि यह एक-दो दिन का कार्य नहीं है,  इसमें सफल होने के लिए कई समय लगता है।

Keyword Research

सही Niche चुनने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है। आप यूं ही किसी भी एक niche सेलेक्ट कर कुछ भी नहीं लिख सकते है, इसके लिए keyword research करना पड़ता है, तभी आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आएगा। 

Competition 

 बेस्ट ब्लॉग Niche के लिए कंपटीशन देखना बहुत जरूरत है, यदि आपने किसी ऐसे टॉपिक पर लिखना शुरू कर दिया है जिस पर कंपटीशन बहुत ज्यादा है तो उस Niche पर आपको कभी रैंकिंग मिलना मुश्किल हो सकती है।

जानिए इंग्लिश में:- Best 20 High-income blog niche in 2022

Best blog niche In 2023 (2023 में सबसे ज्यादा इनकम वाली “निश”)

Educational
Healthcare
Medical Equipment
Business Ideas
Fashion
Investment
Entertainment 
Travel
Food
Technology
Gaming
Blogging
Affiliate  marketing
Content marketing
Govt. Scheme
Fitness
Biography
History
Best blog niche In 2023

 निष्कर्ष

दोस्तों, इस आर्टिकल के जरिए आपने जाना है कि Niche क्या है, ब्लॉगिंग के लिए Niche जरूरी क्यों होता है, जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की अपने ब्लॉग में किसी भी Topic को ही Niche कहते हैं,और उसके बेसिस पर कई सारे Pages और पोस्ट को ऐड करना पड़ता है।

हमारे इस आर्टिकल के जरिए कई लोगों को हेल्प हुई होगी जो Blogging शुरू करना चाहते हैं, यदि आपको ब्लॉगिंग, Affiliate marketing से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो प्लीज हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। 

Q.1:- 2023 में सबसे ज्यादा इनकम वाली “Niche”

Ans:-  
Educational
Healthcare
Medical Equipment
Business Ideas
Fashion
Finance
Investment
Entertainment 
Travel
Food
Technology
Gaming
Blogging
Affiliate  marketing
Govt. Scheme
Fitness
Biography
History

Q.2:-Niche के प्रकार

Ans:-
General niche
Multi Niche
Micro Niche
Interested Niche

Q.3:- सबसे जयादा profitable निचे कौन सी है?

Ans:- Finance, Real-state, Cryptocurrency

Q.4:- Beginner के लिए Niche कौन से है।

Ans:- Education, Sports, Poems, Stories etc.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *