प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे करे |Pregnancy test kit use in Hindi 

()

अगर आप मां बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो प्रेगनेंसी की खबर आपके और आपके परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी साबित होती है यह पति-पत्नी और परिवार में खुशियां भर देती है  परंतु यदि आप फैमिली प्लानिंग के चलते मां नहीं बनना चाहती और यदि आप प्रेग्नेंट हो जाती है तो यह खबर अकेले भी दुखदाई साबित हो सकती है। (Pregnancy test kit use in Hindi,Pregnancy test kit se pregnancy check Kaise Kare, How to check pregnancy in Hindi)

खैर छोड़िए, यदि आपने अपने साथी के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं, और आपका मासिक धर्म मिस हो गया है तो प्रेग्नेंट होने के चांसेस हो सकते हैं, घर पर ही प्रेगनेंसी पुष्टि करने के लिए मार्केट में कई तरह की प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) मौजूद हैं जिसके जरिए आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं। आइये जानते है की किस तरह से प्रेगनेंसी के रिजल्ट को जाना जा सकता है।

प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है?- Pregnancy test kya hai

घर पर लोग प्रेगनेंसी टेस्ट को आराम से कर सकते हैं, क्योंकि जब कोई भी स्त्री प्रेग्नेंट होती है तो उसके पेशाब (Urine) में HCG (Human Chronic Gonadotrophin) नामक हार्मोन का निर्माण होने लगता है, HCG की मौजूदगी इस बात का फैसला करती है कि आप माँ बनने वाली है या नहीं।

मासिक धर्म  के मिस हो जाना प्रेगनेंसी की तरफ इशारा करता है, हालांकि बस यह एक अनुमान होता है परंतु आप गर्भवती है या नहीं यह पुष्टि करने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट के बाद ही आप कंफर्म कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- थर्मामीटर क्या है

प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए- Pregnancy test kab kare

यदि कोई स्त्री प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसके अंदर एचसीजी हार्मोन का निर्माण होने लगता है जो निषेचन की प्रक्रिया के 2 हफ्ते बाद यूरिन में पाया जा सकता है जैसे-जैसे प्रेगनेंसी का समय लंबा होता है एचसीजी की मात्रा उतनी ही बढ़ने लगते हैं। यही HCG प्रेगनेंसी टेस्ट किट में पुष्टि करता है की महिला गर्भवती है या नहीं। 

प्रेगनेंसी चेक करने के लिए पीरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद यूरिन में HCG हॉर्मोन पाया जा सकता है , तभी प्रेगनेंसी टेस्ट किट से पता लगाया जा सकता है।

कई महिलाएं और पुरुषों के मन में यह बात रहती है कि सेक्स के कितने दिन बाद महिला को प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए तो इस बात की पुष्टि है इस आधार पर करेंगे कि केवल सेक्स करने के बाद ही महिला प्रेग्नेंट नहीं होती।

बल्कि  यदि इंटर कोर्स के बाद और पुरुष के शुक्राणु महिला के अंडानो से निषेचित हो जाते हैं, तब वह प्रेग्नेंसी का रूप ले लेती है। पीरियड miss होने के एक हफ्ते बाद ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कर पता लगा सकते है।

इसे भी पढ़े : – जल्दी प्रेग्नेंट होने के तरिके 

प्रेगनेंसी टेस्ट किट में कैसे टेस्ट किया जाता है- Pregnancy test kit use in Hindi 

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट जांच करने के लिए सबसे विश्वसनीय, आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है यह लगभग 5 मिनट के अंदर पुष्टि कर देता है की महिला प्रेग्नेंट है या नहीं इसका इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।

इस्तेमाल करने से पहले एक बार ऊपर लिखे गए निर्देशों को जरूर पढ़ें और समझें क्योंकि मार्केट में अलग-अलग कंपनियों की प्रेगनेंसी किट उपलब्ध है, और सब में अलग-अलग निर्देश होते हैं। आइए जानते हैं प्रेगनेंसी टेस्ट किट से टेस्ट कैसे करें

प्रेगनेंसी टेस्ट किट में स्ट्रिप पर सुबह की पहली पेशाब की कुछ बूंदे डालें Pregnant महिला की पेशाब में एचसीजी हार्मोन की मौजूदगी की वजह से प्रेगनेंसी टेस्ट किट में दोनों गुलाबी या नीली रेखाएं संकेत करते हैं। अलग कंपनियों पर रेखा और निर्देश अलग हो सकते हैं यदि आपको इस बात को आप किट के पैकेट या मैन्युअल पर निर्देश देख कर ही पता लगा सकते है।

इसे भी पढ़े :kegel exercise in hindi

इसे भी पढ़े :सेक्स एजुकेशन 

इसे भी पढ़े :जल्द प्रेग्नेंट होने के उपाय 

निष्कर्ष Conclusion

प्रेगनेंसी की पुष्टि करने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपाय आप घर पर कर सकते हैं  यह रिजल्ट कभी-कभी गलत भी आ सकते हैं, यदि आपका पीरियड मिस हुआ है और प्रेगनेंसी टेस्ट किट नेगेटिव बता रहा है तो अन्य कंपनी की एक और टेस्ट किट का इस्तेमाल करें।

आपको Pregnancy लक्षण होते हैं और फिर भी रिजल्ट नहीं आ रहे हैं तो कृपया डॉक्टर से सलाह जरूर करें क्योंकि कई बार महिलाओं में ऐसी हार्मोन की कमी होने लगती है यह आर्टिकल हमने सिर्फ की जानकारी के परपस से लिखा है किसी भी प्रकार का कोई क्लीनिकल जानकारिया साला की पुष्टि नहीं की जा रही।

FAQ (Frequently Asked Question)

  1. Q:-प्रेगनेंसी टेस्ट किट में कैसे टेस्ट किया जाता ?

    Ans:- प्रेग्नेंट महिला यदि सुबह पेशाब की कुछ बूंदे pregnancy test kit पर गिराने से महिला के पेशाब में HCG हॉर्मोन किट में पॉजिटिव रिजल्ट बताता है।

  2. Q:-प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए ?

    Ans:- प्रेगनेंसी चेक करने के लिए पीरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद यूरिन में HCG हॉर्मोन पाया जा सकता है , तभी प्रेगनेंसी टेस्ट किट से पता लगाया जा सकता है।

  3. Q:-HCG की फुल फॉर्म क्या होती है ?

    Ans:- HCG की फुल फॉर्म Human Chronic Gonadotrophin होती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *