Seo kya hai – Seo क्या है,और कैसे करे in Hindi ?

()

SEO यानी (search engine optimization) यदि आप blogging करते हो तो SEO से बिल्कुल ही वाकिफ होंगे, SEO का काम होता है, अपने website पर traffic लाना जितना ज्यादा traffic आपकी website पर होगा Google या अन्य Search engine में उतनी ही अच्छी रैंकिंग मिल सकती हैं। तो आइए जानते हैं SEO kya hai, और एक blogger के लिए SEO क्यों जरूरी है।

SEO के बिना blogging को अधूरा माना जाता हैं, क्योंकि बिना SEO के आप अपने आर्टिकल को Google के First page पर Rank नहीं करवा पाएंगे यदि Rank नहीं करवा पाएंगे तो आपके article writing की सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

यदि आप पहली बार SEO के बारे में सुन रहे हैं, तो इस article को ध्यान से पढ़ें यह आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।

तो आइए जानते हैं SEO क्या है, 2022 में SEO कैसे करें Google के algorithm SEO के लिए किस तरह काम करता है, ये सारी जानकारी इस आर्टिकल से आपको मिल जाएगी। 

SEO kya hai- SEO क्या है 

आज के Digital समय  में हर कोई किसी भी information को सर्च करने के लिए Google या किसी अन्य Search engine का इस्तेमाल करता है। 

इसलिए यदि आप अपना कोई भी Business या blogging करना चाहते हैं तो  Google के पहले पेज पर उपस्थित रहना बहुत जरूरी है, जो result search engine में सबसे ऊपर आता है, उसी पर लोग ज्यादा click करते हैं। यदि ज्यादा click होंगे तो आपकी website पर ज्यादा traffic आएगा और उतना  ही ज्यादा income होने के chances होते हैं।

SEO Full Form 

Search Engine Optimization  

Optimization किसे कहते हैं ?

Optimization का मतलब Google के algorithm के हिसाब से article मैच करवा कर रैंक करवाना optimization कहलाता है , ये कई तरीको से की जाती है जैसे- image और video optimization इत्यादि।

SEO क्यों किसी आर्टिकल के लिए क्यों जरूरी है।

Blogging में आप अपने आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, यदि आप SEO नहीं करेंगे तो आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है।

इसीलिए SEO करते समय हमें अच्छे Kewords को चुनना बहुत जरूरी होता है ताकि लोग उस keyword को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में Search कर रहे हो और उसी के हिसाब से आप आर्टिकल को SEO-friendly लिखें और ज्यादा लोगों तक अपने आर्टिकल पहुंच सके।

Search engine optimization से क्या फायदे हैं- SEO benefits in Hindi

Vistors traffic

SEO करने से आपके आपके Keywords Google के SERP पेज में पहले पेज पर आते है तो आपके website पर visitors traffic बढ़ जाता है। 

Cost-free 

SEO आपके पोस्ट को free-ranking देता है, क्योंकि Google पर ज्यादा से ज्यादा लोग organic search करते है, इसके लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता और यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद रहता है।

Credibility बढ़ना 

यदि आपके ज्यादा keywords सर्च इंजन पर रहेंगे तो लोगों को आपके आर्टिकल पर भरोसा होने लगता है, इससे genuine users website को search करते है, जिससे आपकी website की crediblity बढ़ती  है।

Content marketing का बढ़ना 

SEO में content को बहुत ही king माना जाता है, इसलिए कहा भी गया है Content is king यदि आपका कंटेंट अच्छा है तो लोग आपके article को ज्यादा लोग पसंद करेंगे और लोग आपसे content खरीदने के लिए ही approach करेंगे।

PPC का बढ़ना

SEO करने से आपकी website पर traffic बढ़ता है,और आपके post में लगे Ads click होने के chances बढ़ जाते है जिससे PPC (Pay-per-click) बढ़ जाती है।

Local SEO में मुनाफा 

Service base business के लिए local SEO करने से आपके buisnees को भी google में ranking मिलती है जिससे आपके business growth के लिए बहुत फायदेमंद है।

 Website usablity बढ़ना

SEO करने से आपकी website की Usablity बढ़ती है, Google भी ज्यादा searchable website पर ज्यादा भरोसा करते है। 

User Engagement

Unique और अच्छे कांटेक्ट SEO से रैंक होते है तो users engagement बढ़ जाती है।

SEO types in Hindi

SEO दो Type के होते है। 

  •   On-Page SEO
  •   Off-Page SEO

 मुख्यतः  SEO दो तरह की होती है परंतु Google के algorithm के हिसाब से तीसरा SEO भी होता है जिसे Local SEO बोलते हैं।

On-page SEO क्या है ?- On-page SEO kya hai 

On-page SEO आपके blog के अंदर होता है, कई जगह इसे Technical SEO भी कहते हैं, किसी Blog को google के algorithm के हिसाब से लिखना On-page SEO कहलाता है। 

SEO और Google के रूल के हिसाब से On-page के लिए अपने Content में अच्छे और सरल Keywords इस्तेमाल करना होता है, जिससे आपका Content user experience के लिए सही हो और उसे पढ़ने में आपका article या blogअच्छा महसूस होना चाहिए।

अपने Keywords का इस्तेमाल सही जगह करें जैसे Title, meta disctiption और content में Google के algorithm के हिसाब से डालें।

Website को On-page SEO को करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है आइए जानते हैं बारी-बारी से कि वह कौन से steps है जो On-page के लिए प्रभावी रहते हैं।

यूजर इंटरफेस

सबसे पहले किसी भी blog को या website को अच्छा दिखने के लिए अच्छी सी Theme या का इस्तेमाल करें ताकि user जब भी आप की Website पर आए तो उसे आपकी website को छोड़ के जाने का  मन न करे।

Website speed

On-page SEO के लिए website की speed बहुत मायने रखती है, क्योंकि कोई भी user आपकी website को open करने के लिए 8 से 10 सेकंड तक weight नहीं करता है। अगर ऐसा होता है तो users आपकी Website से किसी और Website पर चले जाएंगे। 

इसलिए कोशिश करें कि website की स्पीड को fast रखें 1 से 3 सेकेंड के अंदर आपकी Website open हो जानी चाहिए।

Website की स्पीड कैसे बढ़ाएं, उसके लिए कुछ Tips आपको मैं बताने जा रहा हूं।

  •  Website में ज्यादा plugins का इस्तेमाल न करे।
  • Image का size कम करें या compress करके use करे।
  •  वेबसाइट Cache समय-समय पर हटाते रहे।

Navigation का इस्तेमाल करे 

अपनी Website को इस तरह से design करें ताकि User किसी भी post पर या blog पर जाए तो वहां से किसी दूसरे page और post पर आसानी से चले जाये।

SSL Certificate

जब कभी आप किसी भी Website या URL  को open करते हैं, तो वहां पर एक छोटा सा lock का symbol बना होता है, जिसे SSL certificate कहते हैं।

SSL किसी भी website के लिए बहुत ही जरूरी है, SSL न रहने से hackers आसानी से आपकी website का hack कर सकते है।

क्योंकि Google भी बिना SSL certificate के बिना website को ranking के लिए के लिए promote कम करता है।

पोस्ट के लिए Title tag कैसे लिखे 

Title tag को meta tag कहा जाता है, जिसमें आप अपने Keywords को रखते हैं। कोशिश करें कि ज्यादा Search होने वाले Keywords को research करके ही Title tag बनाये जिससे अधिक से अधिक CTR मिलने की संभावना हो।

Google के SEO के हिसाब से अपने title tag को 65 Words से ज्यादा न रखे और इसे attractive बनाये।

पोस्ट का URL कैसा होना चाहिए ?

 URL हमेशा छोटा और Simple होना चाहिए, और अपने Keyword को URL में जरूर डाले।

Internal Linking

Internal linking आपके Website में अन्य post को link यानि जोड़ने के लिए की जाती है, ताकि इससे आपके post पर आने वाले visitors एक पोस्ट को read krne के साथ-साथ अन्य post भी पढ़ सके को or bounce rate कम हो सके।

Image alt text

अपनी post में Image में Alt text में Focus keywords को डालना image alt text कहलाता है। कोशिश यही करें कि जितनी भी image अपनी post में use करें सब में image alt text.

Content क्या है

यदि आप कोई post लिखना चाहते हैं, तो उसमें जो भी words use करते हैं, उसे Content कहा जाता है।

Content कई प्रकार के होते हैं, जैसे Image content, video content इत्यादि। Content को SEO rule के हिसाब से कम से कम 600 से ऊपर होना चाहिए।

Keywords क्या है अपने पोस्ट में keywords कैसे use करें।

किसी भी पोस्ट को लिखने के लिए Keywords की जरूरत होती है, क्योंकि जो Topic आप google पर सर्च करना चाहते उसे keyword कहा जाता है।

अपने पोस्ट में keywords को सही जगह place करे, जैसे-heading, sub-heading, और content में इत्यादि।

Focus keyword क्या है? 

On-page SEO में focus keyword targeted keyword को कहा जाता है, यानि जिस keyword पर आप blog या article लिख रहे हो।

 Headings क्या है? और इन्हे कैसे इस्तेमाल करे ?

किसी भी article या blog में Heading का विशेष ध्यान रखा जाता है, इसके साथ ही कुछ sub-headings होते  है। जैसे – H2, H3, H4, H5, or H6 इन सभी में keywords को place करे। 

Meta Discription क्या है?

Search result में title के निचे कुछ discription लिखा होता है, जिसे meta discription कहते है। meta discription 150 words का meaningful लिखे ताकि on-page score सही करे।

External linking क्या है? 

अपने Post में किसी और किसी दूसरी website का लिंक देना external linking कहलाती है।

Featured image क्या है ?

आपके post में main image को featured image कहा जाता है, ध्यान रहे featured image में हमेशा Alt text  का उपयोग करे। 

Off-page Seo क्या है-Off Page-Seo kya hai ?

Off-page Seo आपके ब्लॉग से बाहर होता है, मतलब अपने blog का promotion करना, backlink बनाना, link submission करना ही off-page seo कहलाता है।

Off-page Seo से भी अपने website पर traffic लाया जाता है, Seo की दुंनिया में off-page ही main Seo माना जाता है।

Off-page SEO कैसे करे- Off-page Seo kaise kre

off-page Seo करने के कई तरीके है आपको इस aticle की मदद से कुछ ऐसे तरीके बताने जाए रहा हूँ जिससे off-page seo को आप आसानी से समझ जाएंगे। 

Bookmarking submission:- apne ब्लॉग के URL Link को bookmarking वेबसाइट पर लिंक सबमिट करना bookmarking submission कहलाता है। 

Web directory submission:- google पर web directory website search करे और उन websites  पर अपना link submit कर दे। 

Search engine submission:- goggle जैसे अन्य Search engine पर अपने पोस्ट का submit करना search engine submission कहलाता है।

QnA Submission:- QnA यानि सवाल जवाब पूछने वाली website जैसे ask.com, Quora, letsdikuss पर submission.

Guest posting submission:- किसी अन्य वेबसाइट पर अपना ब्लॉग लिखना guest posting  कहलाता है Off-page SEO का ये submission सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है।

Read more: गेस्ट पोस्टिंग कैसे करे 

Blogcommenting:- Blog commenting में किसी अन्य के पोस्ट पर कमेंट करके लिंक सबमिट करना।

Infographic submission:- apne पोस्ट को इमेज पर Summarize करके image form me pintrest और अन्य social  media, पर submission.

Web 2.0 submission:- wikipedia जैसे website जहां two way communication  होता है, उसे web  2.o submission कहते है।

Press release submission:- news and journalsim जैसी website पर article लिख कर अपने website पर traffic लाना PR release submission कहते है।

Forum posting submission:- Forum websites पर link submission करना।  

इसी तरह की कई  website है जिन पर आप अपने link submission कर सकते है। Off-page करते समय ध्यान दे की आप अपना link  submission High DA और PA वाली websites पर करे ताकि आपको quality backlink  मिले। 

Search engine optimization (SEO) terms

Search engine से दो तरह से Website पर traffic आता है। 

  1. Organic Search
  2. Paid Search (in-organic search)

Organic search- अपनी website पर keywords target की मदद से अपने post पर traffic लाना Organic search कहलाता है। मतलब यदि कोई व्यक्ति कोई keyword google पर search करने पर वेबसाइट पर land होता है, उसे organic search कहते है। 

Paid Search (in-organic search) :- अपने website पर ads की मदद से traffic लाना paid  search कहलाता है। Google के SERP result में सबसे पहले ads show hote है उसके बाद organic search आते है। 

Backlink:- off -page SEO में किसी भी website पर Admin के approval  से link submission करना backlink कहलाता है।

Domain authority (DA):- किसी भी website में domain  की 1-100 rating होती है,  ये rating domain पर जितना ज्यादा traffic होता है, google me उसकी Domain authority सबसे ज्यादा हो होती जैसे Amazon का DA 98 है।

Page authority (PA):- उसी तरह यदि आपके website का कोई जो भी post या page बहुत अच्छा perform कर रहा हो, मतलब उस पर बहुत ज्यादा traffic आता है, तो google PA authority increase कर देता है।

Tags:- Tags में आप अपने post से related  keyword को डाल सकते है, जिनका search result अच्छा हो। 

Robot.txt:– robot.txt करने से जिन page या post को आप नहीं दिखाना चाहते है, जैसे payment page  thank you page या कोई अन्य page जिससे आपके post  या buisness पर दिक्कत हो उसे robot.txt कहते है।

Canonical tag :- canonical tag आपके url और domain को जोड़ कर रखती है , यदि  आप connonical  का use नहीं करे तो google  पर अपने url के आगे www बिना लगाए नहीं search पाएंगे।  

LSI :-  Latent sementic indexing गूगल पर सर्च करते समय जो Suggestion search bar में और SERP ke last में जो Suggestion आते है उसे LSI कहते है। 

SERP:- Serch engine result page किसी भी information को Search करते समय जो result Google पर show  करते है उस page को SERP  कहते है।

SEO Score :- blogging करते समय Seo plugin में Seo score होता है, जो ये बताता है की post google के algorithm के हिसाब से सही है या नहीं इसलिए अपने article को seo friendly और साथ ही user friendly भी रखे seo score को 1-100 तक रखा जाता है 80-100 score अच्छा माना जाता है ये on-page SEO का पार्ट है।

Read more:- Affiliate Marketing kya hai

Read more:- SEO क्या है

SEM क्या है?- SEM kya hai  

SEM का मतलब Search engine marketing  है, ये SEO ये बिलकुल अलग है, क्योकि इसमे website को rank करवाने के लिए google को pay करना पड़ता है,  Google हर click पर पैसे deduct करता है, जिसे PPC भी कहा जाता है, मगर ये immediate तरीका है अपने website पर ज्यादा से ज्यादा users लाने का।

Read More :- Digital Marketing क्या है

SEO और SEM में क्या अंतर है ?

SEOSEM
Search  engine OptimizationSearch engine marketing
Cost-freeNeed to pay
Taking a long time to rankImmediate ranking
Long term planShort term
Seo is for bloggingSEM for Business
can’t work for e-commercework for e-commerce
Less competitionHigh Competition than SEO
High CTR (Click-through-rate)Low CTR (Click-through-rate)
Example-Backlink creationExample:- Google Ads
Seo Kya hai | SEO और SEM में अंतर

Conclusion

यदि आप यहां तक आ गए तो इस आर्टिकल में आपने जान चुके होंगे की SEO क्या है, और SEO कैसे करते है इसके साथ SEO के कई सारे terms को भी समझ चुके होंगे।

उम्मीद करता हूँ आपको मेरा ये article पसंद आया हो इसलिए कमेंट करके बताये और अगर किसी तरह का सुझाव या प्रश्न पूछना हो तो भी आप हमे कमेंट करे।

SEO से कितने दिन रैंकिंग आती है ?

SEO करने से ranking का कोई निश्चित समय नहीं होता है। ये आपके SEO technique और Kewword Difficulty पर भी निर्भर रहता है।

Backlink किसे कहते है?

Off-page Seo में link Submission को backlink कहा जाता है।

Best Seo Submission कौन सा है ?

Guest posting, QnA, press release, और bookmarking को best Seo Submission है।

SEO Full Form

Search engine optimization

SEM Full Form

Search engine Marketing

Technical SEO kya hai

On-page SEO को ही technical Seo कहा जाता है।
 

Google algorithm or SEO

Google अपने algorithm को user के हिसाब से हमेशा बदलता रहता है। ये algorithm binary यानि की (0,1) की form  में होता है। इसलिए सो का format भी बदलता रहता है।

Google seo updates in september 2022

12 september 2022 को google का core algorithm release हुआ है ये roll out 2 week  तक चलेगा 

Organic search kya hai

keyword की मदद से किसी भी free में search करना organic search कहलाता है। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *