Share Market kya hai|पूरी जानकारी ले ताकि Loss न हो
आपने अक्सर लोगो से शेयर मार्किट के बारे किसी न किसी से जरूर सुना होगा लोग इसे stock मार्किट या ट्रेडिंग भी कहते है, इसके साथ ही TV, Internet YouTube और Mobile पर कई ऐसे APP है, जो शेयर मार्किट से related जानकारी देते है। पर क्या सच में आपको पता है की Share Market kya hai, ये कैसे काम करता है लोग कैसे Share market से करोड़ो कमा रहे है।
दोस्तों, क्या अभी भी आप Google पर सर्च कर रहे है की, What is share market in Hindi, How to invest in stock, How to earn with stock market, Stock market se paise kaise kmaye, अगर हाँ तो इस आर्टिकल की मदद से आप पूरी तरह से शेयर मार्किट के बारे में समझ जायेंगे।
आमतौर पर लोग Share market से कमाना चाहते है, पर लोगो में इसकी पूरी जानकारी न होना या loss का खतरा उठाना नहीं चाहते, research के मुताबिक US, UK , Canada, और कई सारे देशो में उनकी 70% प्रतिशत public Share market में invest कर पैसा कमाते है, वही इंडिया में केवल 4-5% लोग ही शेयर में पैसा लगाते है।
भारत के दो सबसे बड़े stock exchange BSE (Bombay Stock Exchange) जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी और दूसरा NSE (National Stock Exchange) जिसे 1992 में स्थापित किया गया था।
तो आइये जानते है की आखिर ये Share market kya hai या Stock market kya hota hai वो भी बिलकुल विस्तार में ,यदि आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा तो दोस्तों मै वादा करता हूँ। की आप भी शेयर मार्किट में आराम से बिना जोखिम के पैसा कमा पाएंगे।
इसे भी पढ़े – IPO क्या है ? इसमें क्या कैसे इन्वेस्ट करे !
Stock market definition in Hindi
एक शेयर बाजार, इक्विटी बाजार, या शेयर बाजार शेयरों के खरीदारों और विक्रेताओं का एकत्रीकरण है (जिन्हें शेयर भी कहा जाता है)
Share market Meaning in Hindi
Share का मतलब होता है “हिस्सा” और Market का मतलब है “बाजार” ये दोनों शब्दों को मिलाये तो ऐसी जगह जहां हिस्सेदारी को खरीदने और बेचने वाला बाजार
Share Market kya hai | What is Share Market in Hindi
जैसा की मैंने ऊपर बताया की Share को Stocks या अलग-अलग देशो में इसे अलग नाम से बुलाया जाता है। शेयर मर्कट एक ऐसा बाजार जहां पर एक आम आदमी किसी भी stock excahnge में listed companies के Share को आसानी से खरीद और बेच सकता है।
भारत के दो मुख्य BSE और NSE में listed कंपनियों के Shares को खरीदा और बेचा जाता है, जिस पर पूरी निगरानी और नियंत्रण SEBI-(Security Exchange Board of India) का होता है।
जब एक कंपनी अपने कुछ शेयर पब्लिक के लिए जारी करती है, लोग उन शेयर्स को खरीद कर अपने पास रख लेते है, जिन लोगो ने उस कम्पनी के शेयर के खरीदे है वह उतने शेयर के मालिक बन जाते है,
यदि companies के Share price बढ़ते है तो shareholders को मुनाफा होता होता है, अगर शेयर के price कम होते है तो घाटा भी झलना पड़ता है। इसलिए लोग Share market को जुआ भी कहते है।
शेयर का price हमेशा Fluctuate होता रहता है, इसलिए इनका रेट आज कुछ और होता है ! कल कुछ और !
लोग शेयर मार्केट में इसलिए invest करते है, ताकि वे जल्दी अमीर बन सके और उन्हें Future में ज्यादा return मिल सके। लेकिन Share market को समझने इतना आसान नहीं है, इसके बहुत सारी ऐसी basic terms होती है, जो आपको अवश्य पता होनी चाहिए।
Share/Stock कितने प्रकार के होते है-Types of Stock/Share in Hindi
भारत में कई प्रकार के शेयर है जिनमे आप इन्वेस्ट कर सकते है, इनमे मुख्यतः दो प्रकार के share होते है, Equity share और Preferences share
Equity share – इक्विटी शेयर
इस तरह के शेयर को ordinary share कहा जाता है। Equity share में shareholder को असली मालिक भी कहा जाता है, जिसके पास जितने शेयर होते है, उतनी बड़ी हिस्सेदारी Board of members में शामिल कोकर मुख्य फैसले में vote करने का हक़ भी होता है।
Equity share holder के हिस्सेदार के मालिकाना हक़ होने से मुनाफे के समय मुनाफा और कंपनी के नुक्सान के समय shareholders को नुक्सान भी झेलना पड़ता है, ये पूरी तरह से risky रहता है।
Preference share- प्रेफरेंस शेयर
Preference share में equity share के मुताबिक कम risk होता है, अगर कंपनी डूबने के कगार पर रहती है, तो preference shareholder को सबसे पहले भुगतान किया जाता है, और preference shareholder को कंपनी के profit में से निर्धारित dividend rate मिलती है।
जिस तरह से Equity share holder कंपनी के असली मालिक होते है, उस तरह preference shareholder के पास मालिकाना हक़ नहीं होता है। जिससे उन्हें किसी भी कंपनी के meeting में voting का हक़ नहीं होता है। और इन शेयर को कंपनी जब चाहे अपने share holder से principle amount देकर वापस ले सकते है।
Share market में कंपनी कैसे list होती है?
किसी भी कंपनी को शेयर मार्किट में लिस्ट होने के लिए Stock Exchange से कई सारे Agreement करना पड़ता है जिसमे अपनी company के शेयर्स के बारे में complete Information मार्किट को देनी पड़ती है।
इन्ही share के value पर ही कंपनी के evaluation तय की गयी होती है, जिसके आधार पर ही share के pric में उतार चढ़ाव होता है। यदि कोई भी कंपनी इस एक्सचेंज के नियमो का पालन नहीं करती है, तो उसे stock Exchange से बाहर कर दिया जाता है। Exchange और company पर निगरानी SEBI द्वारा की जाती है।
इसके अलावा listing के लिए IPO में आवेदन के लिए कंपनी के पास कम से कम 10 करोड़ और FPO लागु करने के लिए 3 करोड़ होने चाहिए पिछले 3 साल में 25 करोड़ की मार्केट में कंपनी हिस्सेदारी भी प्रूफ करनी पड़ती है।
सेबी क्या है ? What is SEBI in Hindi
SEBI– “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड” ( Securities and Exchange Board of India ) को कहते है, ये एक वैधानिक (Legislative) संस्था है, जो भारतीय पूँजी (Capital) बाजार के काम काज को नियमित करती है।
इसके अलावा शेयर मार्किट में Transaction तथा म्यूच्यूअल फण्ड का भी नियंत्रण करती है। SEBI का मुख्य काम Investers के हित की रक्षा करना और समय-समय पर Board के नियमो को स्टॉक मार्किट को विकसित करता है। भारत का पूरा शेयर बाजार सेबी के निर्देशों पर हो चलता है।
Stocks कैसे खरीदते है
Stock market में शेयर आप broker के सहायता से खरीद सकते है। कई Broker organization आपको सही stocks खरीदने में मदद कर सकते है, जिसके एवज में आपने कुछ शुल्क भी लिया जाता है। और अपने आप यदि आप स्टॉक खरीदना चाहते है, तो आप को शेयर मार्किट की पूरी जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपको loss होने के chances रहेंगे।
Stocks खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक Demat Account खुलवाना पड़ता है, आज के समय में आप मोबाइल से भी demat Account Open कर सकते है। ये Demat account आपके बैंक account से लिंक होता है, शेयर को ख़रीदने बेचने के लिए इसी तरह के account की जरूरत होती है।
Demate account open होने के बाद आप भारत के Stock Exchange NSE और BSE में लिस्टेड कम्पनी के share को खरीद सकते है।
यदि आप share market में अपना “Trading” करना चाहते है तो आपको एक Demat account की जरूरत पड़ेगी आप निचे गए किसी भी link को click कर किसी भी Discount broker से अपना Demat account open कर सकते है।
ट्रेडिंग क्या है- Trading kya hai
“Trading” को आसान भाषा में “व्यापर” कहा जाता है। जिसका मतलब है किसी भी वस्तु या सर्विस को खरीद या बेचकर मुनाफा कमाना होता है। जो लोग ट्रेडिंग करते है उन्हें “Traders” भी कहा जाता है।
Stock market में trading भी इसी तरह से होती है। जहां पर आप शेयर को कम दाम में खरीद कर ज्यादा में बेच सकते है। Share बाजार में ट्रेडिंग का समय एक साल तक सिमित रहता है, यदि एक साल के बाद इसे बेचते है, तो यह निवेश कहलाता है।
ट्रेडिंग के प्रकार – Types of trading in Hindi
Stock Market में Trading को 4 भागो में बांटा गया है
- Scalp Trading
- Intraday Trading
- Swing Trading
- Positional Trading
Scalp Trading
जो ट्रेडिंग कुछ सेकंड या मिनट के लिए किया जाए उसे scalp ट्रेडिंग कहा जाता है, इसमें ट्रेडर्स शेयर को खरीदकर कुछ सेकंड या मिनट में ही बेच दिया जाता है, इस तरह की ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा रिस्क होता है, ऐसे ट्रेडर्स को scalpers भी कहा जाता है।
Intraday Trading
एक दिन में शेयर को खरीद कर बेचने वाले ट्रेडिंग को Intraday trading कहा जाता है। मतलब जो ट्रेडर्स सुबह मार्किट के Open होते ही शेयर को खरीद कर शाम को मार्किट बंद होने से पहले बेच देते है। Intraday में Scalp trading के मुकाबले काम रिस्क होता है।
Swing Trading
जिस ट्रेड को कुछ दिनों या हफ्तों में खरीद कर बेच दिया जाता है, उसे स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है। इस तरह की trading में पूरे दिन Share chart पर निगरानी नहीं रखनी पड़ती है। Student और job करने वाले लोग इस तरह की Swing trading करते है।
Positional Trading
Positional trading में शेयर को खरीद कर कुछ महीने के लिए होल्ड कर लिया जाता है। इसमें बाजार के long term movement को ध्यान में रखते हुए किया जाता है, की जब शेयर में ज्यादा मुनाफा हो तब इसे बेचा जाये। इसलिए इसे काम रिस्की माना जाता है।
शेयर कब खरीदना चहिये- When we Buy Share
Stock मार्किट में शेयर को खरीदने से पहले कई सारी बातो का ध्यान रखना चाहिए-
- share खरीदने से पहले उस कम्पनी के बारे में रिसर्च अवश्य करे।
- पिछले कुछ साल के Profit और loss Stats को Month, session या Event वैसे देखे।
- कम्पनी की assets और liabilities चेक कर ले।
- Cash flow statement चेक करे
- Balance शीट अच्छे से पढ़े
- इसके अलावा टीवी, न्यूज़ पेपर, इंटनेट पर भी मार्किट रिलेटेड न्यूज़ पढ़े।
शेयर मार्किट क्या है Video देखकर समझे
आपने क्या समझा
Share Market से पैसे कमाना बहुत ही Risky माना जाता है, यदि एक बार आपने मार्किट के उतार चढ़ाव को समझ लिया, सिख लिया तो आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा।
इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको शेयर मार्किट के Basic जानकारी दी है, यदि आप इसे पूरा पढ़ लेंगे तो आपको निश्चित ही फायदा होगा।
उम्मीद करता हूँ ! आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read More
Distributed Ledger technology क्या है ?
FAQ (Frequently Asked Question)
शेयर मार्किट क्या है ?
Share का मतलब होता है “हिस्सा” और Market का मतलब है “बाजार” ये दोनों शब्दों को मिलाये तो ऐसी जगह जहां हिस्सेदारी को खरीदने और बेचने वाला बाजार।
Intraday Trading क्या है ?
एक दिन में शेयर को खरीद कर बेचने वाले ट्रेडिंग को Intraday trading कहा जाता है।
Trading किसे कहते है ?
Shares को काम दामों खरीद कर ज्यादा दाम में मुनाफा कमाना “Trading” कहलाता है।
Trading कितने प्रकार की होती है?
Trading 4 प्रकार की होती है।
Scalp Trading
Intraday Trading
Swing Trading
Positional Trading
Swing Trading क्या है ?
जिस ट्रेड को कुछ दिनों या हफ्तों में खरीद कर बेच दिया जाता है, उसे स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है। इस तरह की trading में पूरे दिन Share chart पर निगरानी नहीं रखनी पड़ती है।
Scalp Trading क्या है ?
जो ट्रेडिंग कुछ सेकंड या मिनट के लिए किया जाए उसे scalp ट्रेडिंग कहा जाता है, इसमें ट्रेडर्स शेयर को खरीदकर कुछ सेकंड या मिनट में ही बेच दिया जाता है।
Demat Account क्या होता है?
शेयर मार्किट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए जिस अकाउंट की जरुरत पड़ती है उसे Demat Account कहते है, ये demat account आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है।
शेयर मार्किट कब खुलता है।
शेयर मार्किट 9:15 AM से 3:30 PM तक ही खुलता है, इसी बिच में आप “Trading” कर सकते है।
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?
शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ये किसी भी दूसरे सामान्य बाजार की तरह होता है जहाँ पर जाकर लोग शेयर की खरीद और बिक्री का काम करते हैं।
क्या शेयर मार्किट जुआ होता है?
शेयर मार्किट जुआ नहीं है, बल्कि ये बहुत intellegent तरीका है, पैसे कमाने का, जब कोई आदमी बिना शेयर बाजार के Knowledge के पैसे इन्वेस्ट करता है तो उसे लोस्स होने का खतरा रहता है।
“Trading” कितने से शुरू किया जा सकते है।
इसके लिए कोई निर्धारित मूल्य तय नहीं किया गया है, आप जितने मर्जी से शुरू कर सकते है। एक्सपर्ट लोगो का कहना है, की आप शेयर बाजार में न्यूनतम धन से शुरू करे।